Sonakshi Sinha News: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों काफी खबरों में हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. इसी के साथ ये भी खबरें थीं सोनाक्षी पहले ही अपने पापा के घर रामायण से मूव आउट कर चुकी हैं और वो जहीर संग लिवइन में रह रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर रिएक्ट किया है.
पेरेंट्स के साथ रहती हैं सोनाक्षी
Galatta India को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने इन खबरों को नकार दिया है. जब उनसे पूछा गया कि अब तो आप अपने घर में रह रही हैं, तो उन्होंने तुरंत पूछा कि आपसे किसने कहा कि मैं अब रामायण में नहीं रहती? तो होस्ट ने कहा कि मैंने सोचा कि आप अब खुद के घर में रहती हैं.
तो इस पर सोनाक्षी ने कहा- आपने सोचा. यही होता है जब लोग खुद से सोचते हैं. मैं अभी भी अपने पेरेंट्स के साथ रहती हूं. हां, मैंने अपना घर खरीदा है. मैं वहां अपनी वर्क मीटिंग्स करती हूं. वहां मैं शूट करती हूं. वहां अपने ईवेंट्स के लिए तैयार होती हूं. और जब मैं अपना सारा काम खत्म कर लेती हूं तो मैं वापस घर जाती हूं और सो जाती हूं.
बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ऐसी खबरें थीं कि सोनाक्षी और जहीर 2 साल से एक-दूसरे के साथ हैं. कुछ समय पहले ही दोनों ने शादी का फैसला लिया और कपल कुछ समय पहले ही साथ रहने लगा. अब दोनों शादी करने वाले हैं. दोनों की शादी प्राइवेट होगी, सिर्फ क्लोज फ्रेंड्स और घरवाले होंगे. सोनाक्षी शादी से पहले इससे जुड़ी डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहती और इसे क्लोज सर्कल में रखना चाहती हैं.
23 जून को शादी करेंगी सोनाक्षी
मालूम हो कि रिपोर्ट्स हैं कि जहीर और सोनाक्षी 23 जून को रजिस्टर मैरिज करेंगे. फिर रात को रिसेप्शन पार्टी होगी. इससे पहले 22 जून को उनके घर पर फंक्शन होगा.