मुम्बई : देश में लगातार तेजी से बढ़ती आबादी के नियंत्रण को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है. ऐसे में प्रति परिवार दो से ज्यादा बच्चों के जन्म पर रोक लगाने की मांग फिर से उठने लगी है. जानी-मानी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी विस्फोटक अंदाज में बढ़ती देश की आबादी‌ को लेकर अब गहरी चिंता जताई है.


एबीपी न्यूज़ द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, "आबादी को बिल्कुल नियंत्रित किया जाना चाहिए. जरूरत से ज्यादा आबादी कई सारी समस्याओं की जड़ है. परिवार नियोजन पर जरूर ध्यान दिया जाना चाहिए. ये मेरी निजी राय है कि फैमिली प्लानिंग बेहद आवश्यक है. ख़ासकर एक ऐसे देश के लिए जिसकी आबादी पहले से ही  ज्यादा है. ऐसे में हमें आबादी को कंट्रोल करने की जरूरत है."

सोनाक्षी सिन्हा ने ये बातें सेक्स से जुड़ी रुढ़ियों पर बनी अपनी फिल्म 'खानदानी शफाखाना' के नए ट्रेलर लॉन्च के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहीं.

इस फिल्म में रैपर और सिंगर बादशाह पहली दफा एक्टिंग करते नजर आएंगे और इस फिल्म में वो एक अहम रोल में नजर आएंगे.



वहीं, इस मसले पर बात करते हुए बादशाह ने कहा, "इस सबकी शुरुआत हमारे बच्चों को‌ सेक्स की शिक्षा से की जानी चाहिए. अब तक जो हो चुका है, वो हो चुका है, लेकिन मेरा मानना है कि आबादी‌ को कंट्रोल किया जाना चाहिए, फैमिली प्लानिंग बहुत जरूरी है. मगर मैं देश की कुल 130 करोड़ की आबादी को संसाधन के तौर पर भी देखता हूं और उस लिहाज से मैं काफी आशावादी भी हूं."




उल्लेखनीय है कि 'खानदानी शफाखाना' के‌ ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आज सोनाक्षी सिन्हा, बादशाह के अलावा अभिनेता प्रियांक जोरा, निर्माता महावीर जैन, निर्देशक शिल्पी दासगुप्ता भी मौजूद थे. फिल्म 2 अगस्त को देशभर को रिलीज होगी.