कैसे सलमान खान की 'दबंग' में सोनाक्षी सिन्हा की हुई थी कास्टिंग, कहा- 'ये अरेंज मैरिज की तरह था'
Sonakshi Sinha On Dabangg Casting: सोनाक्षी सिन्हा हमेशा से अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं. अब उन्होंनें खुलासा किया है कि उनकी दबंग के लिए कास्टिंग कैसे हुई थी.
![कैसे सलमान खान की 'दबंग' में सोनाक्षी सिन्हा की हुई थी कास्टिंग, कहा- 'ये अरेंज मैरिज की तरह था' sonakshi sinha revealed how She Was Cast In Salman Khan Starrer Dabangg कैसे सलमान खान की 'दबंग' में सोनाक्षी सिन्हा की हुई थी कास्टिंग, कहा- 'ये अरेंज मैरिज की तरह था'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/d892e984160a27e68dc01eef8cae58271732512255096355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi Sinha On Dabangg Casting: सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान की फिल्म दबंग से बॉलीवुड में कदम रखा था. साल 2010 में आई ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. उसके बाद से दबंग के हर पार्ट में सोनाक्षी नजर आईं हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने खुलासा किया है कि उनकी दबंग के लिए कास्टिंग कैसे हुई थी. सोनाक्षी ने करीना कपूर के पॉडकास्ट वॉट वुमेन वॉन्ट में इस बारे में खुलासा किया.
सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में करीना कपूर के पॉडकास्ट में गई थीं. जहां पर उन्होंने बताया कि सलमान और अरबाज खान ने उन्हें अमृता अरोड़ा की शादी में पहली बार नोटिस किया था. जिसके बाद उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री हुई थी.
सारा वजन कम हो चुका था
सोनाक्षी ने करीना को बताया दबंग बस हो गई थी. सलमान और अरबाज खान ने मुझे अमृता अरोड़ा की शादी में देखा था. तब तक मैं अपना वजन कम कर चुकी थी. उन्होंने मुझे कहा- 'वो कुछ लिख रहे हैं और उन्हें लगा कि मैं इस रोल के लिए बिल्कुल सही हूं. मैंने उन्हें कभी सीरियसली नहीं लिया. फिर, वे स्क्रिप्ट सुनाने के लिए मेरे घर आए. मेरा पूरा परिवार बैठकर सुनता रहा. उन्होंने सिर हिलाया, हाथ मिलाया और चले गए. अगली बात जो मैंने देखी, वह यह थी कि मैं दबंग के सेट पर थी. ऐसा लगा जैसे कोई अरेंज मैरिज हो रही हो. लेकिन एक बार जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे एहसास हुआ कि मैं यह करना चाहती हूं, और तब से मैं यही कर रही ही थी. मैं उस समय ओवरवेट टीनएजर थी जिसने वजन कम किया था. किसी ने मुझसे नहीं पूछा था कि क्या मैं फिल्में करना चाहती हूं. मुझसे सिर्फ कहा गया कि मैं ये कर रही हूं.
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने दबंग में अपनी कास्टिंग को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- ये मेरे लिए बहुत अचानक था. मैं फैशन डिजाइनिंग पढ़ रही थी. मैं उस समय ओवरवेट टीनएजर थी जिसने वजन कम किया था. किसी ने मुझसे नहीं पूछा था कि क्या मैं फिल्में करना चाहती हूं. मुझसे सिर्फ कहा गया कि मैं ये कर रही हूं.
ये भी पढ़ें: स्टार प्लस पर फिर से नजर आएंगे नकुल मेहता! होने वाला है कुछ खास!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)