नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिस वजह से देश की तमाम फिल्म इंडस्ट्री बंद पड़ी है. किसी तरह की कोई शूटिंग नहीं हो रही. फिल्म की शूटिंग हो, टीवी सीरियल की हो या किसी विज्ञापन की. हर तरह की शूटिंग पर रोक है. यही वजह है कि जब फिल्मेकर विवेक अग्निहोत्री ने सोनाक्षी सिन्हा को शूटिंग करने को लेकर निशाने पर लिया तो वो हैरान रह गईं. इस दौरान सोनाक्षी ने फिल्ममेकर अग्निहोत्री को खूब खरी खोटी सुनाई.
विवेक अग्निहोत्री ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें सोनाक्षी सड़क पर नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ विवेक ने लिखा, “ऐसे वक्त में शूटिंग कौन करता है?”
विवेक अग्निहोत्री के ट्वीट के बाद सोनाक्षी सिन्हा ने एक तस्वीर शेयर की और उन्हें जवाब देते हुए लिखा, “एक निर्देशक और कई यूनियन और फिल्म निकायों के सदस्य होने के नाते, आपसे यह उम्मीद की जाती है कि आप बेहतर तरीके से जानते होंगे कि स्टूडियो बंद होने के बाद से ही कोई भी शूटिंग नहीं कर रहा. मुझे लगता है कि मुंबई मिरर के टर्म में ‘क्लासिक फ्रीज़ फ्रेम’ का मतलब थ्रोबैक होगा."
सोनाक्षी ने लिखा, “इसका मतलब साफ है कि ये पुरानी तस्वीर है, 5 नवंबर 2019 की. आह, क्या दिन थे वो.”
सोनाक्षी के जवाब के बाद विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट किया, “मैं मुंबई मिरर का मज़ाक उड़ा रहा था, आपका नहीं. अगर मुझे आपको कुछ कहना होता तो मैं टैग करता. ऐसे वक्त में इस तरह की तस्वीर छापना असंवेदनशील है और इससे गलत प्रभाव पड़ेगा. एक स्टार होने के नाते आपको भी इस तरह की पत्रकारिता की निंदा करनी चाहिए."
इसके बाद सोनाक्षी ने फिर उन्हें जवाब दिया. उन्होंने लिखा, “आपने उनको भी टैग नहीं किया, जिनका आप मज़ाक उड़ा रहे थे, न ही आपने तस्वीर का स्रोत बताया. न ही आपने उन लोगों को जवाब दिया, जो आपके स्टेटमेंट के बाद मुझपर हमला कर रहे हैं. मज़ाक उड़ाने का रूल नंबर 1 - किसी और का मज़ाक उड़ाने के लिए किसी और की तस्वीर बिल्कुल पोस्ट मत करिए. शुक्रिया गुड बाय.”
ट्विटर पर हुई इस बहस में सोनाक्षी ने मुंबई पुलिस और उद्धव ठाकरे से मदद की गुहार भी लगाई. उन्होंने लिखा, "मुंबई पुलिस और उद्धव ठाकरे अभी जिस तरह के हालात हैं, ऐसे वक्त में लोगों को अफवाह और फेक न्यूज़ फैलाने से रोकने की क्या प्रक्रिया है? एक ज़िम्मेदार नागरिक के तौर पर पूछ रही हूं. घर में बैठकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और शूटिंग नहीं- मैं."