Sonakshi Sinha ने पूनम ढिल्लों को भेजा शादी का कार्ड, एक्ट्रेस ने जहीर को दी वॉर्निंग, कहा- 'याद रखना...'
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करने जा रहे हैं. सोनाक्षी ने एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को शादी का कार्ड भेजा है.
![Sonakshi Sinha ने पूनम ढिल्लों को भेजा शादी का कार्ड, एक्ट्रेस ने जहीर को दी वॉर्निंग, कहा- 'याद रखना...' Sonakshi Sinha Sends Wedding Invite to Poonam Dhillon actress warn zaheer iqbal Sonakshi Sinha ने पूनम ढिल्लों को भेजा शादी का कार्ड, एक्ट्रेस ने जहीर को दी वॉर्निंग, कहा- 'याद रखना...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/f536aa5d966ef140973628a9c29f8bb01718333044873355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding Invite: सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम बॉडफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. सोनाक्षी ने अभी तक शादी की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. अब दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने सोनाक्षी और जहीर की शादी को कंफर्म कर दिया है. ये कपल 23 जून को शादी करने जा रहा है. पूनम ढिल्लों ने बताया कि सोनाक्षी ने उन्हें बहुत ही प्यारा शादी का कार्ड भेजा है.
सोनाक्षी और जहीर की शादी पर अब तक सभी ने चुप्पी साधी हुई है. सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस पर रिएक्ट नहीं किया है. इस बीच पूनम ढिल्लों ने उनकी शादी पर मुहर लगा दी है.
बहुत प्यारा है कार्ड
पूनम ढिल्लों ने इंस्टेंट बॉलीवुड से खास बातचीत में कहा- 'मैं सोनाक्षी को शुभकामनाएं देती हूं. बहुत प्यारा इनवाइट भेजा है उसने. मैं उसे तब से जानती हूं जब से वो छोटी सी बच्ची थी. उसकी पूरी जर्नी देखी है तो भगवान करे बहुत खुश रहे. वो बहुत ही प्यारी लड़की है तो मैं उसके लिए खुशी की कामना करती हूं.'
जहीर को दी वॉर्निंग
हंसते हुए जहीर के लिए पूनम ढिल्लों ने कहा- 'प्लीज उसे खुश रखना जहीर, याद रखना बहुत प्यारी बच्ची है. बहुत प्रीशियस है हम सबको.'
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया रिएक्ट
सोनाक्षी और जहीर की शादी का कार्ड ऑनलाइन लीक होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने रिएक्ट किया था. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा-मैं न तो उसकी शादी की खबर कंफर्म कर रहा हूं और न ही खंडन. समय ही बताएगा. उसे हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलेगा. सोनाक्षी मेरी आंखों का तारा है. वह मेरी इकलौती बेटी है और मेरे बहुत करीब है. मैं एक प्राउड फादर हूं, क्योंकि पिछले कुछ सालों में वह एक एक्ट्रेस के तौर पर भी उभरी है. लुटेरा से लेकर दहाड़ और अब हीरामंडी तक, उसने एक शानदार एक्ट्रेस होने का परिचय दिया है.
ये भी पढ़ें: 'ये हैं मोहब्बतें' की 'रूही' ने खरीदा सपनों का आशियाना, वीडियो शेयर अदिति भाटिया ने दिखाया अपना 'नया घर'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)