सोनाक्षी-जहीर की शादी को हुए 6 महीने, एक्ट्रेस ने रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपनी 'जान' को विश की सिक्स मंथ वेडिंग एनिवर्सरी
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने हो चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने खास अंदाज में अपनी 'जान' को सिक्स मंथ वेडिंग एनिवर्सरी विश की है.
Sonakshi Sinha On 6thMonth Wedding Anniversary: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को मुंबई के बांद्रा वेस्ट में अपने अपार्टमेंट में सिविल मैरिज की थी. इस इंटीमेट फंक्शन में कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बाद में इस जोड़े ने रेस्टोरेंट बास्टियन में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की थी. वहीं सोनाक्षी और जहीर की शादी को अब 6 महीने हो गए हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने पति जहीर को खास अंदाज में अपनी सिक्स मंथ वेडिंग एनिवर्सरी विश की है.
सोनाक्षी ने पति जहीर को सिक्स मंथ वेडिंग एनिवर्सरी की विश
23 दिसंबर को, सोनाक्षी ने अपनी सिक्स मंथ वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मनाया. इस मौके पर एक्ट्रेस ने अपने एक्स अकाउंट पर पति जहीर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में सोनाक्षी जहीर को हग करते हुए किस करती दिख रही हैं. फोटो शेयर करते हुए हीरामंडी एक्ट्रेस ने लिखा, "हैप्पी 6 मंथ्स जान", और एक रेड हार्ट वाला इमोजी भी पोस्ट किया.
Happy 6 Months Jaan ♥️ pic.twitter.com/2alPKXpv62
— Sonakshi Sinha (@SonakshiSinha) December 23, 2024
वहीं सोनाक्षी और जहीर की ये इंटीमेट फोटो मुकेश खन्ना और कुमार विश्वास पर सीधा हमला लगती है, जिन्होंने हाल ही में उनकी इंटर रिलीजन शादी को ट्रोल किया था.
सोनाक्षी-जहीर वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी और जहीर जल्द ही फिल्म तू है मेरी किरण में एक साथ नजर आएंगे. अपकमिंद रोमांटिक थ्रिलर करण रावल के निर्देशन की पहली फिल्म होगी और इसका निर्माण विशाल राणा ने अपने बैनर इकोलोन प्रोडक्शंस के तहत किया है. इस फिल्म की रिलीज में देरी हुई है क्योंकि यह कॉपीराइट मुद्दों के कारण कानूनी मुसीबत में फंस गई थी.
तू है मेरी किरण सोनाक्षी और जहीर की साथ में दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले ये जोड़ी कॉमेडी फिल्म डबल एक्सएल में नजर आई थी. इस फिल्म में हुमा कुरेशी ने भी प्रमुख भूमिका निभाई थीय 2022 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को दर्शकों और आलोचकों से निगेटिव रिव्यू मिला था और ये फ्लॉप रही थी.