बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा जहां अपनी जनरल नॉलेज को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं. वहीं, इस सब से दूर सोनाक्षी सिन्हा मालदीव में खास अंदाज में छुट्टियां मना रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया पर मालदीव की खास तस्वीरें शेयर की हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीर शेयर की जिसमें वो समुद्र किनारे बैठी नजर आ रही हैं. तस्वीर शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, मुझे वैसे मालदीव के सूरज के नीचे होना था लेकिन मुझे यहां की बारिश मिली. कोई प्रॉब्लम नहीं है. अपनी पसंदीदा जगह पर आकर मैं बेहद खुश हूं.
इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ वीडियोज शेयर की हैं जिसमें मालदीव में हुए उनके जोरदार स्वागत को देखा जा सकता है. इन तस्वीरों में भी सोनाक्षी को हाथों में छाता लिए हुए देखा जा सकता है. इसके लिए सोनाक्षी यहां समुद्र बोट भी ड्राइव करतीं नजर आईं. इस दौरान वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
मालदीव में सोनाक्षी सिन्हा समुद्र किनारे साइकिल भी चलाती नजर आईं. इस दौरान सोनाक्षी अकेले ही यहां छुट्टियां इंजॉय करती नजर आ रही हैं.
आपको बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में सोनाक्षी की ये अपीयरेंस उन्हें निगेटिव लाइमलाइट में ले आई है. दरअसल, सोनाक्षी इस दौरान रामायण से जुड़े एक बेहद आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. इस सवाल पर लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के कारण सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर भी कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रोलिंग को लेकर सोनाक्षी ने ट्रोल्स को जवाब दिया देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "प्रिय जागे हुए ट्रोल्स. मुझे पाइथागोरस थ्योरम, मर्चेंट ऑफ वीन्स, प्रीयोडिक टेबल, मुगल डायनेस्टी के बारे मे भी नहीं पता और क्या क्या नहीं पता वो भी याद नहीं. अगर आपके पास कोई काम नहीं और इतना टाइम है तो कृपा करके इन सब पर भी मीम्स बनाओ ना. मुझे मीम्स से प्यार है." इसके साथ ही सोनाक्षी ने हंसने वाला इमोजी भी बनाया है.