Sonakshi Sinha Sold Her Flat: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपना मुंबई वाला फ्लैट बेच दिया है. एक्ट्रेस ने फ्लैट को 22.50 करोड़ रुपये में बेचा है. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के रिव्यू के बाद स्क्वायर यार्ड्स की वेबसाइट पर महाराष्ट्र पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) ने रिपोर्ट जारी है. जनवरी 2025 में इस फ्लैट की कीमत रजिस्टर हो चुकी है.
सोनाक्षी का रेजिडेंस मुंबई के बेहद मशहूर इलाके बांद्रा वेस्ट में स्थित था. ये जगह बॉलीवुड सितारों और मशहूर हस्तियों की फेवरेट है. यहां रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और केएल राहुल-अथिया शेट्टी जैसे सेलिब्रिटी के घर भी हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने बेचा अपना अपार्टमेंट
बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा द्वारा बेचा गया ये अपार्टमेंट एमजे शाह ग्रुप द्वारा डेवलेप 81 ऑरियेट कॉम्प्लेक्स का हिस्सा था. पूरा प्रोजेक्ट 4.48 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 4 बीएचके रेजिडेंस शामिल हैं. स्क्वायर यार्ड द्वारा जांचे गए आईजीआर डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक सोनाक्षी के अपार्टमेंट में 391.2 वर्ग मीटर (लगभग 4,211 वर्ग फुट) का कारपेट एरिया और 430.32 वर्ग मीटर (लगभग 4,632 वर्ग फुट) का ब्लिड अप एरिया था. बिक्री में तीन पार्किंग स्पेस भी शामिल हैं. लेनदेन के लिए 1.35 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी दिया गया है.
सोनाक्षी सिन्हा को अपार्टमेंट बेचने पर कितना हुआ मुनाफा?
सोनाक्षी सिन्हा ने मार्च 2020 में 14.0 करोड़ रुपये में ये अपार्टमेंट खरीदा था, और तब से इसकी कीमत बढ़ गई है. अब सोनाक्षी ने इसे 22.50 करोड़ रुपये में बेचा है और उन्हें 61% का मुनाफा हुआ है. आईजीआर रिकॉर्ड से पता चलता है कि सोनाक्षी के पास अभी भी उसी 81 ऑरियेट कॉम्प्लेक्स में एक और अपार्टमेंट है. हालांकि, अभिनेत्री द्वारा इस आवासीय क्षेत्र में अपना घर बेचने के पीछे के कारण क्लियर नहीं हैं.
सोनाक्षी सिन्हा वर्क फ्रंट
सोनाक्षी सिन्हा ने 2010 में सलमान खान की हिट फिल्म दबंग से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस लुटेरा, अकीरा और मिशन मंगल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. 2024 में, उन्होंने संजय लीला भंसाली की पीरियड ड्रामा हीरामंडी में डबल रोल प्ले किया था. अपने अभिनय करियर के अलावा, सोनाक्षी एक एंटरप्रेन्योर भी हैं. वह 'SOEZI' नाम के एक ब्यूटी ब्रांड की को-फाउंडर हैं जो प्रेस-ऑन नेल्स में स्पेशलाइज्ड है.