मुंबई: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा है कि ‘खानदानी शफाखाना’ जैसी बोल्ड विषय पर आधारित फिल्म में काम करने के लिए पूछा जाना उनके लिए आश्चर्यजनक था, क्योंकि वह ज्यादातर ऐसी भूमिकाएं करती रही हैं जिन्हें परिवार सहित देखा जा सके.


‘खानदानी शफाखाना’ सेक्स क्लीनिक चलाने वाली महिला की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि इसके बावजूद सोनाक्षी ने इस चुनौती को हाथों-हाथ लिया, क्योंकि उन्हें लगा कि यह फिल्म सेक्स से जुड़ी रूढ़िवादी सोच पर बहस का एक अवसर है. उन्होंने कहा कि फिल्म में महिला कलाकार का मुख्य भूमिका निभाना भी नया बदलाव है, क्योंकि ऐसी पिछली फिल्मों में पुरुष कलाकार ही मुख्य भूमिका निभाते रहे हैं.


सोनाक्षी ने कहा, "फिल्म में, मेरा किरदार छोटे शहरों में सेक्स को लेकर व्याप्त सामाजिक हिचकिचाहट और अज्ञानता को खत्म करने के संघर्ष पर आधारित है. ऐसी फिल्मों में हमेशा पुरुष कलाकार ही मुख्य भूमिका में होता है. मुझे खुशी है कि मैं इस विषय को उठा रही हूं.’’


‘खानदानी शफाखाना’ का निर्देशन शिल्पी दासगुप्ता ने किया है. इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ वरुण शर्मा, अन्नू कपूर और रैपर बादशाह भी नज़र आएंगे. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज़ हो चुका है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. सिनेमाघरो में फिल्म दो अगस्त को दस्तक देने जा रही है.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...