नेपोटिज्म को लेकर सोनाक्षी सिन्हा ने कंगना रनौत पर साधा निशाना, बहन रंगोली पर कसा ये तंज
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म और इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स की बहस शुरू हुई. इसके चलते सोनाक्षी सिन्हा सहित कई स्टार किड्स लोगों के निशाने पर आए. लेकिन अब सोनाक्षी ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत पर तंज कसा है.

सोनाक्षी सिन्हा ने दो महीने पहले अपने ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था, तबसे वह ट्विटर पर एक्टिव नहीं है. सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद आलिया भट्ट, सोनम कपूर, अनन्या पांडे और सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार किड्स सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए थे. इस नेगेटिविटी और ट्रोल से बचने के लिए सोनाक्षी ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किया, लेकिन वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्विटर से दूर रहने पर उनकी लाइफ में काफी बदलाव हुए हैं और वह पहसे बेहतर महसूस कर रही हैं और उन्होंने यह भी कहा कि उनका ट्विटर पर वापसी करने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने नेपोटिज्म की बहस पर अपना पक्ष रखा और कंगना रनौत की चुटकी भी ली.
कंगना पर कसा तंज
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वह हैरान हैं कि नेपोटिज्म की वह महिला बात कर रही है जिसकी बहन खुद उनका काम मैनेज कर रही है. उन्होंने कहा कि वह इस बात को बिल्कुल भी महत्व नहीं देती हैं. जैसा कि हम सभी जानते हैं, कंगना रनौत के सारे काम उनकी बहन रंगोली चंदेल देखती हैं. वह कंगना की बहन होने के साथ-साथ उनकी मैनेजर भी हैं. सोनाक्षी ने इस पर ही तंज कसा है.
इस वजह से मिली 'दबंग'
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में कहा. उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कभी भी किसी प्रोड्यूसर के पास उनके लिए कॉल नहीं किया. सोनाक्षी ने कहा कि 'दबंग' भी इस वजह से ऑफर हुई क्योंकि उनका परिवार सलमान खान के परिवार को जानता है, लेकिन इतने से काफी नहीं था. मेकर्स को लगा कि मैं इस रोल लिए फिट हूं और इस वजह से उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की.
कैंसर के इलाज के लिए विदेश रवाना होने से पहले अस्पताल के बाहर नजर आए संजय दत्त, देखें तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

