Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ घर पर फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में सिविल मैरिज की थी. इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे भी पहुंचे थे. सोनाक्षी और जहीर को इस दौरान भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. अब सोनाक्षी ने पहली बार अपनी शादी पर रिएक्शन दिया है औक कहा है कि उनकी जिंदगी इससे बेहतर कभी नहीं रही.
शादी के बाद की जिदंगी को लेकर क्या बोलीं सोनाक्षी?
शादी के बाद की जिंदगी के बारे में जूम टीवी से बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, "यह कभी बेहतर नहीं रही." उन्होंने आगे कहा, “इसकी खूबसूरती यह है कि मैं भी काफी हद तक वैसा ही महसूस कर रही हूं.मुझे खुशी है कि शादी से पहले मेरी जिंदगी बहुत अच्छी थी और अब मैं उसी स्थिति में वापस आ गई हूं. मैं काम पर वापस आकर बहुत खुश हूं.”
जहीर संग शादी को लेकर खूब ट्रोल हुई थीं सोनाक्षी
सोनाक्षी अपनी मैरिड लाइफ को बेशक एंजॉय कर रही है लेकिन जहीर इकबाल के साथ इंटर-रिलीजन शादी को लेकर उन्हें भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है. कपल ने अपनी शादी के दौरान नफरत और निगेटिविटी से बचने के लिए अपनी सिविल मैरिज और रिसेप्शन की ऑफिशियल तस्वीरें शेयर करते समय़ अपने इंस्टा से कमेंट सेक्शन भी डिसेबल कर दिया था.
वहीं ट्रोलिंग के बीच, सोनाक्षी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “कैसे पता चलेगा कि कब आवाज कम रखनी है या पूरी तरह से बंद कर देनी है (हवाई जहाज, मूवी थिएटर). जब आपको वह नहीं मिलता जो आप चाहते हैं तो कैसे जानें? एनवायरमेंट के प्रति गहरी चिंता पैदा करें. जियो और जीने दो.”
बेटी को ट्रोल करने वालों पर भड़कें थें शत्रुघ्न सिन्हा
वहीं सोनाक्षी के पिता और एक्टर टर्न पॉलिटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी बेटी सोनाक्षी की जहीर इकबाल के साथ अंतर-धार्मिक शादी का विरोध करने वालों और इसे "लव जिहाद" कहने वालों पर निशाना साधा था. उन्होंने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा,'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. इसमें मैं जोड़ना चाहूंगा, 'कहने वाले अगर बेकार, बेकाम-काज के हो तो कहना ही काम बन जाता है.'
उन्होंने आगे कहा था, “शादी दो लोगों के बीच एक बहुत ही पर्सनल फैसला है, किसी को भी इसमें इंटरफेयर या टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. मैं सभी प्रदर्शनकारियों से कहता हूं - जाओ, जीवन पाओ. अपने जीवन में कुछ यूजफुल करें. और कुछ नहीं कहना.”