Sonakshi Sinha's Funniest Video Ever: सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियोल फैंस के साथ शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस एडवेंचर के लिए तैयार होती दिख रही हैं. वीडियो की शुरुआत में सोनाक्षी खुद को मजबूती से तैयार करती हैं.  इसके बाद खुद को एक केबल के सहारे (जिप लाइन) खुद को एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर ले जाने के लिए रेडी होती हैं. तभी सोनाक्षी के साथ एक फनी इंसिडेंट हो जाता है.


डेयरिंग भरा स्टंट करते हुए क्या हुआ सोनाक्षी के साथ?


वीडियो में दिखाई देता है जब सोनाक्षी वैली क्रॉसिंग (जिप लाइन) के लिए तैयार होती हैं इसके लिए वो काफी एक्साइटेड दिखती हैं. इसी एक्साइटमेंट में वो जोर से खुद को पीछे की तरफ पुश करती हैं तो उन्हें बैक पर हिट हो जाता है. इस दौरान वीडियो बनाने वाला भी जोर जोर से हंसने लगता है और सोनाक्षी भी इंबैरेस होकर हंसने लगती हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने फनी कैप्शन दिया. सोनाक्षी ने लिखा- 'ही ही ही थोड़ी सी लगी स्पाइडर गर्ल'. वीडियो में आगे दिखाई देता है जब सोनाक्षी मिडवे में पहुंच जाती हैं तो वे स्पाइडर मैन की तरह पोज करती दिखती हैं.


देखें वीडियो:






वीडियो को देख सोशल मीडिया पर छूटी लोगों की हंसी


सोनाक्षी के इस वीडियो को देख कर सोशल मीडिया पर लोग पेट पकड़ कर हंसते दिखे. जकीर खान ने इस वीडियो को देखा तो वे भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए और कमेंट में बोले- हाहाहाहा. मनीषा कोइराला ने सोनाक्षी के वीडियो  पर कमेंट करते हुए कहा- ओह व्हॉट अ फन. संजीदा शेख ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा- हाहाहाहाहा.


ये भी  पढ़ें: Sana Khan Baby Boy: सना खान के घर गूंजी किलकारियां, अनस सैयद के यहां हुआ चांद सा बेटा, खास अंदाज में फैंस को दी जानकारी