Who Is Shatrughan Sinha Would Be Samdhi: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी होने वाली है. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की बैचलर पार्टी की फोटोज सामने आई हैं. जिसमें वह अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करती नजर आई थीं. सोनाक्षी इस शादी से काफी खुश हैं, लेकिन पिछले काफी समय से उनके परिवार में किसी ने भी एक्ट्रेस की शादी पर कोई बात नहीं की थी.


हालांकि बीते दिन शत्रुघ्न सिन्हा दामाद से मिलने पहुंचे थे और उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह बेटी की शादी में शामिल होंगे. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि आखिर शत्रुघ्न सिन्हा के समधी कौन हैं? 


सोनाक्षी से ज्यादा पॉपुलर नहीं जहीर
सोनाक्षी के होने वाले पति यानि जहीर इकबाल को तो सभी जान ही गए हैं कि वह एक एक्टर हैं. हालांकि उन्होंने कुछ ही फिल्मों में एक्टिंग की है और वह सोनाक्षी की तरह पॉपुलर नहीं हैं. हालांकि सोनाक्षी उनको दिल दे बैठीं और अब दोनों की शादी होने जा रही है. अब जहां आखिरकार रूप से सिन्हा और इकबाल परिवार के रिश्ते जुड़ने जा रहे हैं तो आपको यह भी बता देते हैं कि आखिर सोनाक्षी के होने वाले ससुर और शत्रुघ्न सिन्हा के समधी क्या करते हैं. 


कौन हैं शत्रुघ्न सिन्हा के समधी इकबाल रतनसी
शत्रुघ्न सिन्हा के होने वाले समधी यानी जहीर इकबाल के पिता का नाम इकबाल रतनसी है. इकबाल रतनसी मुंबई के ही रहने वाले हैं और उनके दो बेटे और एक बेटी है. इकबाल रतनसी एक मशहूर ज्वैलर्स और बिजनेसमैन हैं. इकबाल रतनसी रियल स्टेट मार्केट में भी इन्वेस्ट करते हैं. इसके अलावा वह स्टेलमैक डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं. इकबाल रतनसी ने ब्लैक स्टोन हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की भी शुरुआत की थी. 






इकबाल रतनसी का सलमान खान से कनेक्शन
इकबाल रतनसी का सलमान खान से भी गहरा कनेक्शन है. जहीर इकबाल के पिता इकबाल ने सलमान की बहुत मदद की थी. सलमान की जिंदगी में जब भी उतार-चढ़ाव आए तो उन्होंने पूरा साथ दिया था. 1980 में सलमान खान ने इकबाल से आर्थिक मदद भी ली थी. इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने किया था. सलमान ने पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी. यही वजह है कि जहीर इकबाल को सलमान खान ने लॉन्च भी किया था.


यह भी पढ़ें: 'इश्क-विश्क रिबाउंड' देखने से पहले ओटीटी पर निपटा लें शाहिद कपूर की Ishq Vishk, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी जबरदस्त कमाई