Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Name Meaning: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा बहुत जल्द रूमर्ड बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. खबर है कि एक्ट्रेस 23 जून, 2024 को जहीर संग शादी रजिस्टर करेंगी. इस बीच हम आपको कपल के नाम के असल मतलब से रुबरू करा रहे हैं.


सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. एक्ट्रेस जितनी चेहरे से हसीन हैं उतना ही खूबसूरत उनका नाम भी है. वहीं उनके इस खूबसूरत नाम का मतलब भी दिल छू लेने वाला है.


क्या है सोनाक्षी का मतलब?
सोनाक्षी हिंदू धर्म में लड़कियों का नाम होता है. इस नाम का मतलब होता है- सोने जैसी आंखों वाली या खूबसूरत आंखों वाली. इस शब्द को हिंदू धर्म में देवी पार्वती के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. 



जहीर इकबाल नाम के मायने जानें
जहीर इकबाल इस्लामिक नाम है. ये दो अलग-अलग नाम है. मुस्लिम धर्म में अक्सर पिता के नाम को बेटे का सरनेम बनाया जाता है. जहीर के पिता का नाम इकबाल रतान्सी है, इसीलिए एक्टर ने अपने नाम के साथ इकबाल सरनेम लगाया है. जहीर का मतलब होता है- यार, सलाह, यारी देने वाला, पनाह देने वाला, चमकीला. वहीं इकबाल के मायने हैं- किस्मत, सौभाग्य, उच्च पद, शक्ति, स्वामित्व.



वायरल हो रहा सोनाक्षी-जहीर का वेडिंग कार्ड
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का एक वेडिंग कार्ड भी वायरल हो रहा है. कार्ड के मुताबिक कपल 23 जून को मुंबई के बेस्टियन रेस्टोरेंट में शादी करेगा. वेडिंग कार्ड में शादी के फंक्शन शुरू होने का वक्त रात को 8 बजे लिखा है. इसमें मेहमानों के लिए ड्रेस कोड भी लिखा है.



रेड कलर का आउटफिट नहीं पहन सकते गेस्ट
सोनाक्षी और जहीर की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को फॉर्मल और फेस्टिव ड्रेस कोड फॉलो करना होगा. मेहमानों को रेड कलर का आउटफिट पहनने के लिए खास तौर पर मना किया गया है.


ये भी पढ़ें: 'बॉर्डर 2' और 'सरफिरा' की रिलीज डेट अलाउंस, कनप्पा का टीजर आउट.... देखें दिन भर की बड़ी खबरें