मुंबई : दुनिया भर में मशहूर और युवाओं के पसंदीदा गायक जस्टिन बीबर अगले महीने यानि 10 मई को नवी मुम्बई के डी. वाय. पाटिल स्टेडियम में आयोजित किए जानेवाले एक खास कंसर्ट में परफॉर्म करनेवाले हैं. इस खबर के साथ ही जल्द ही ये खबर भी आई थी की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी जस्टिन बीबर के साथ स्टेज पर परफॉर्म करेंगी.
पिछले महीने की 22 तारीख को अपनी फिल्म 'नूर' के नए गाने 'गुलाबो 2.0' के लॉन्च के दौरान सोनाक्षी सिन्हा से हमने जस्टिन के साथ परफॉर्मे करने के बारे में सवाल भी किया था. जवाब देते हुए सोनाक्षी ने इस खबर की पूरी तरह से पुष्टि तो नहीं की थी, मगर ये माना था कि जस्टिन के साथ परफॉर्म करने की उनकी पूरी मंशा और संभावना है.
सोनाक्षी ने तब कहा था, ‘’जस्टिन के साथ में परफॉर्म करने को लेकर अभी बातचीत चल रही है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है. मगर मौका मिले तो मैं जस्टिन बीबर के साथ जरूर परफॉर्म करना चाहूंगी.’’
आज एक खास बातचीत के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वो ''व्यस्त होने की वजह से'' जस्टिन के साथ परफॉर्म नहीं कर पाएंगी, हालांकि वो स्टेडियम में जाकर जस्टिन का कंसर्ट को एंजॉय जरूर करना चाहेंगी और वहां मौजूद रहने की पूरी कोशिश भी करेंगी. एबीपी न्यूज़ संवाददाता रवि जैन को दिए खास इंटरव्यू के दौरान इस बारे में और क्या कहा सोनाक्षी ने, ये आप खुद ही सुन लीजिए. देखें वीडियो...