'तेरे मस्त मस्त दो नैन...' पर जमकर झूमे Sonakshi- Zaheer, न्यूली वेड कपल ने केक काटकर मनाया शादी का जश्न
Sonakshi- Zaheer Wedding Reception: सोनाक्षी और जहीर अब शादीशुदा हो गए हैं. इस कपल ने बीते दिन अपनी वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. इस दौरान दोनों ने 4 टियर केक काटकर शादी का जश्न भी मनाया.
!['तेरे मस्त मस्त दो नैन...' पर जमकर झूमे Sonakshi- Zaheer, न्यूली वेड कपल ने केक काटकर मनाया शादी का जश्न Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal cut 4 tier cake in Wedding reception danced on Dabangg song Tere Mast Mast Do Nain 'तेरे मस्त मस्त दो नैन...' पर जमकर झूमे Sonakshi- Zaheer, न्यूली वेड कपल ने केक काटकर मनाया शादी का जश्न](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/fd9af7019a6f19607784e9f3964c79981719204597824209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi- Zaheer Wedding Reception: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल फाइनली सात साल तक डेट करने के बाद बीटाउन के न्यू मैरिड कपल बन गए हैं. लवबर्ड्स ने 23 जून को एक इंटिमेट फंक्शन में अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की. इसके बाद कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट की. इस दौरान न्यूली वेड कपल ने केक काटकर अपनी शादी का जश्न मनाया.
सोनाक्षी-जहीर ने वेडिंग रिसेप्शन में काटा 4 टियर केक
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के ड्रीमी वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. इस जोड़ी ने रजिस्टर्ड मैरिज के बाद मुंबई में शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गजों ने शिरकत की. फिलहाल कपल के इस फंक्शन की तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच एक वीडियो ने ध्यान खींचा है जिसमें न्यूली वेड कपल एक गाने पर डांस करते हुए और 4 टियर खूबसूरत केक काटकर अपनी शादी का जश्न मनाते हुए नजर आ रहा है.
सोनाक्षी-जहीर ने तेरे मस्त- मस्त दो नैन पर किया डांस
सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो मं न्यूली वेड कपल केक काटते हुए देखा जा सकता है. रिसेप्शन पार्टी में लाल सुर्ख साड़ी में नजर आई सोनाक्षी सिन्हा केक कटिंग के दौरान लाल रंग के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं उनके पति जहीर व्हाइट आउटफिट में हैंडसम लग रहे थे. कपल ने केक काटते हुए एक्ट्रेस की डेब्यू फिल्म ‘दबंग’ के गाने मस्त मस्त नैन पर डांस किया. वहीं केक काटने के दौरान नुसरत फतेह अली खान का आफरीन आफरीन बैकग्राउंड में बजता सुनाई दे रहा है.
View this post on Instagram
सोनाक्षी-जहीर ने शादी के बाद किया पहला डांस
सोनाक्षी जहीर ने अपने वेडिंग रिसेप्शन के दौरान एक दूसरे पर खूब प्यार लुटाया. इस दौरान न्यूली वेड कपल एक दूसरे का हाथ थामे हुए रोमांटिक डांस करता भी नजर आया. इस जोड़ी ने नुसरत फतेह अली खान के आफरीन आफरीन गाने पर अपने कदम थिरकाए. कपल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है.
View this post on Instagram
सोनाक्षी-जहीर ने सात साल की डेटिंग के बाद की है शादी
बता दें कि सोनाक्षी-जहीर की पहली मुलाकात सलमान खान की एक पार्टी में हुई थी. जल्द ही दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए. कपल ने इसके बाद सात सालों तक एक दूसरे को डेट किया और फाइनली ये जोड़ी 23 जून को शादी के बंधन में बंध गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)