ब्लैक ड्रेस पहन Sonakshi ने अपनी गर्ल गैंग संग बैचलर पार्टी में मचाया धमाल! जहीर ने भी बॉयज गैंग संग शेयर की तस्वीरें
Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी करने जा रहे हैं. वहीं कपल ने मंडे नाइट अपनी बैचलर पार्टी में खूब एंजॉय किया. इसकी तस्वीरें भी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की हैं.
![ब्लैक ड्रेस पहन Sonakshi ने अपनी गर्ल गैंग संग बैचलर पार्टी में मचाया धमाल! जहीर ने भी बॉयज गैंग संग शेयर की तस्वीरें Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal enjoy bachelorette Party with their close friends and Huma Qureshi amid Shatrughan Sinha Upset ब्लैक ड्रेस पहन Sonakshi ने अपनी गर्ल गैंग संग बैचलर पार्टी में मचाया धमाल! जहीर ने भी बॉयज गैंग संग शेयर की तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/a2bea3965277325210818c33dd8f05e01718680652323209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi-Zaheer Wedding: 'हीरामंडी' की 'फरीदन' यानी सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि अभी तक कपल ने अपनी वेडिंग की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन रैपर-सिंगर हनी सिंह ने इनकी शादी कंफर्म की है. इन सबके बीच अपनी वेडिंग से पहले कपल ने अपने करीबी दोस्तों के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय की इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.
सोनाक्षी ने हुमा कुरैशी संग एंजॉय की बैचलर पार्टी
सोनाक्षी ने मंडे नाइट अपनी क्लोज फ्रेंड और एक्ट्रेस हुमा कुरेशी के साथ पार्टी की. इस पार्टी की तस्वीरें भी सोनाक्षी ने शेयर की हैं. अपनी गर्ल स्क्वॉड के साथ बैचलर पार्टी को सोनाक्षी ने खूब एंजॉय किया. इस दौरान होने वाली ब्राइड ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सोना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी सोलो फोटो शेयर करते हुए इसे कैप्शन दिया. "17.06.2024" एक अन्य तस्वीर में वह अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फैंस कयास लगा रहे है किये तस्वीरें सोनाक्षी की बैचलर पार्टी की हैं, क्योंकि उनकी शादी एक हफ्ते से भी कम समय में होने वाली है.
जहीर ने अपने बॉयज गैंग से साथ बैचलर पार्टी की एंजॉय
वहीं सोनाक्षी के होने वाले दूल्हे मियां जहीर इकबाल ने अपने एक दोस्त के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ग्रुप फोटो रीपोस्ट करके अपनी बैचलर पार्टी की अंदर की झलक शेयर की है. ग्रुप तस्वीर में जहीर को अपने बॉय गैंग के साथ पोज देते देखा जा सकता है. फोटो को एक कैप्शन के साथ साझा किया गया था जिसमें लिखा था, "चलो चलें!" एक अन्य तस्वीर में जहीर को फिल्म एडिटर माहिर जावेरी के गाल पर किस करते हुए दिखाया गया है. माहिर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "बेबी की शादी हो रही है."
सोनाक्षी से नाराज हैं पिता शत्रुघ्न सिन्हा
इस बीच, खुद को सोनाक्षी का 'मामा' कहने वाले पहलाज निहलानी ने दावा किया है कि शत्रुघ्न सिन्हा एक्ट्रेस से नाराज हैं क्योंकि सोनाक्षी ने उन्हें अपनी शादी के बारे में नहीं बताया. बता दें कि सोनाक्षी की शादी के रूमर्स अपना पहला रिएक्शन देते हुए शत्रुघ्न ने स्वीकार किया था कि उन्हें शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
टाइम्स नाउ/ज़ूम से बात करते हुए, पहलाज ने कहा, “हा (वह परेशान है), लेकिन वह लंबे समय तक अपसेट नहीं रह सकता है, सोनाक्षी से नहीं. वह उनकी लाडली है. शादी नहीं अटेंड करने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता. जैसा कि शत्रुजी ने आपसे कहा था, आज कल के बच्चे इनफॉर्म करते हैं, परमिशन नहीं लेते. अगर सोनाक्षी अपनी पसंद के लड़के से शादी कर रही है तो उन्हें क्यों परेशान होना चाहिए? शत्रुजी ने खुद चालीस साल पहले अपनी पसंद की लड़की से शादी की थी. यहां तक कि जब मैंने अपनी पत्नी से शादी की तो मैंने अपना जीवनसाथी भी खुद चुना. किसी को अपने बच्चों से अवास्तविक उम्मीदें नहीं रखनी चाहिए।”
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)