सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम प्यार के लिए क्या क्या करते हैं'
Sonakshi-Zaheer Enjoyed Slingshot Ride: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों यूएस में हनीमून मना रहे हैं. सोनाक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे और जहीर स्लिंगशॉट राइड एंजॉय करते दिख रहे हैं.
![सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम प्यार के लिए क्या क्या करते हैं' sonakshi sinha zaheer iqbal enjoyed slingshot ride shared video captioned omg why iam doing this to myself सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर संग एंजॉय की स्लिंगशॉट राइड, वीडियो शेयर कर लिखा- 'हम प्यार के लिए क्या क्या करते हैं'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/03/613d5830f660816b124177e657798acf1725385954388646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi-Zaheer Enjoyed Slingshot Ride: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल इन दिनों अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने 23 जून 2024 को अपनी फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच मैरिज रजिस्टर की थी. अब कपल यूएस में हनीमून मना रहा है. सोनाक्षी और जहीर अक्सर अपने हनीमून से अपनी वीडियोज और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में सोनाक्षी ने एक और वीडियो शेयर किया है.
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर जहीर के साथ एक वीडियो शेयर किा है जिसमें वे स्लिंगशॉट राइड एंजॉय करते दिख रहे हैं. वीडियो में कपल को आसमान में ऊंचाई पर जाते और फिर नीचे आते देखा जा सकता है. वीडियो शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लंबा कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कहा कि प्यार में क्या-क्या करना पड़ता है.
'ओह गॉड मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं...'
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा, 'द स्लिंगशॉट- क्रेजिएस्ट/सबसे पागलपन भरा/ ओह गॉड मैं अपने साथ ऐसा क्यों कर रही हूं, जिस पर मैं कभी भी सवार नहीं हुई हूं... और सिर्फ जहीर ही मुझसे ऐसा करवा सकता था. 90 मील हर घंटे की रफ्तार से 225 फीट हवा में... उफ्फ वो चीजें जो हम प्यार के लिए करते हैं...'
View this post on Instagram
जहीर इकबाल ने कह दी ऐसी बात
इस वीडियो पर जहीर इकबाल ने कमेंट करके अपनी अगली राइड का खुलासा किया है. जहीर ने लिखा- 'अगला स्टॉप स्ट्रैटोस्फियर टावर.' इसके अलावा फैंस भी वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- 'मुझे तो देखकर ही डर लग रहा है.' दूसरे ने लिखा- 'आप दोनों साथ में बहुथ अच्छे लगते हैं.' एक और ने लिखा- 'आपको डर नहीं लगता सोना जी.'
ये भी पढ़ें: वेस्टर्न नहीं, साड़ी में भी कमाल दिखती हैं श्वेता तिवारी, तस्वीरें देख यहीं कहेंगे आप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)