Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Marriage: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों परिवारों के साथ-साथ उनके फैंस भी इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा के घर रामायण को सजाया जा गया है. उनके घर में पूजा भी रखी गई.
इसी बीच सोनाक्षी का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 2022 में बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा था कि वो अपनी शादी में खूब डांस करेंगी.
सोनाक्षी सिन्हा का ये इंटरव्यू इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस इसे खूब शेयर कर रहे हैं. दरअसल, दबंग फेम एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने था, 'मैं तो चाहूंगी कि मैं अपनी शादी मे खूब डांस करूं." जब उनसे यह सवाल किया गया कि शादी कब कर रही हैं तो सोनाक्षी ने कहा, "होगी बाबा होगी, चिंता ना करो हो जाएगी, मुझे खुद नहीं पता. जब होगी तो आपको पता चल जाएगा.''
शादी को लेकर तैयारियां जोरों पर
दोनों घरो में शादी को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर चल रही है. 21 जून को सोनाक्षी सिन्हा की मेहंदी के रस्म की तस्वीरें बाहर आई थीं, जिसमें सोनाक्षी अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल और दोस्तों के साथ दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में कपल दोस्तों को साथ पोज देते और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहा है.
तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस इसको खूब शेयर कर रहे हैं. वहीं 22 जून को मुंबई स्थित उनके घर रामायण में पूजा का आयोजन किया गया. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के माता-पिता पूनम और शत्रुघ्न सिन्हा को जहीर इकबाल के साथ देखा गया.
बताते चलें कि सोनाक्षी शादी से पहले मां के साथ साथ पूजा करते हुए देखी गईं तो दूसरी तरफ जहीर इकबाल को अपने करीबी लोगों के साथ बांद्रा में डिनर का लुफ्त उठाते देखा गया है.
ये भी पढे़ें-Anupamaa Spoiler: अनुपमा के खिलाफ फिर साजिश रचेगी श्रुति, क्या अनुज को सच्चाई का पता चलेगा?