सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं है लव सिन्हा? एक्ट्रेस के भाई ने कहा था- 'उसे लोगों की समझ नहीं है!'
Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी और जहीर शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लेकिन खबरों की मानें तो एक्ट्रेस के दोनों भाई इस शादी से निराश है. लव सिन्हा एक पुराने इंटरव्यू में बहन को सलाह देते भी नजर आ रहे हैं.
![सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं है लव सिन्हा? एक्ट्रेस के भाई ने कहा था- 'उसे लोगों की समझ नहीं है!' Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Actress Brother old interview viral said my sister does not understand people सोनाक्षी-जहीर की शादी से खुश नहीं है लव सिन्हा? एक्ट्रेस के भाई ने कहा था- 'उसे लोगों की समझ नहीं है!'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/f493d10f8457347000ef0606089ed3721719642272289209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi-Zaheer Wedding: शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी, सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में जहीर इकबाल के साथ शादी की है. कपल ने सात साल तक डेटिंग के बाद 23 जून, 2024 को एक्ट्रेस के बांद्रा अपार्टमेंट में एक सिविल सेरेमनी में शादी की थी. हालांकि इस दौरान उनके दोनों भाई लव और कुश नजर नहीं आए. जिसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि सोनाक्षी की जहीर संग शादी से उनके दोनों भाई खुश नहीं हैं.सोनाक्षी की शादी में उनके दोनों भाईयों के मौजूद ना रहने पर एक्ट्रेस थोड़ा इमोशनल भी हो गई थीं. वहीं एक्टर साकिब सलीम सोनाक्षी की शादी की एक रस्म के दौरान भाई का फर्ज निभाते हुए देखे गए थे.
बेटी की खातिर मानें शत्रुघ्न सिन्हा
वैसे सोनाक्षी सिन्हा जहीर इकबाल संग शादी कर बेहद खुश हैं. उनकी शादी और वेडिंग रिस्पेशन की तस्वीरों ने इस बात की तस्दीक की है. लेकिन खबरों की मानें तो सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न और उनके दोनों भाई इस शादी से खुश नहीं हैं. हालांकि एक्ट्रेस के पिता शत्रुघ्न बेटी की शादी के हर फंक्शन में दिखे थे लेकिन उनके चेहरे के भाव बता रहे थे कि वे खुश नहीं हैं लेकिन बेटी की खुशी की खातिर उन्होंने खामोश रहना ही बेहतर समझा था.
View this post on Instagram
लव-कुश सोनाक्षी की शादी से नहीं हैं खुश?
वहीं सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा भी एक्ट्रेस की शादी में कहीं नजर नहीं आए. वहीं दूसरे भाई भी शायद सोनाक्षी की शादी से काफी निराश हैं जिसके चलते उन्होंने शादी में मीडिया से ही मुंह छिपा लिया था.वे भी सामने नहीं आए. बता दें कि सोनाक्षी और जहीर सात साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उनका रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस के घर में काफी समय से बवाल भी मचा हुआ था. बताया जाता है कि जब सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर संग लिवइन में रहने लगीं तो इससे भी उनके पिता और दोनों भाई काफी नाराज हो गए थे.
लव सिन्हा ने कहा था बहन सोनक्षी को अच्छे-बुरे की समझ नहीं है
इन सबके बीच सोनाक्षी के भाई लव का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है जिसमें ऐसा लग रहा है कि वे अपनी बहन सोनाक्षी को जहीर संग रिश्ते पर कुछ सुझाव दे रहे हैं. सिद्धार्थ कनन को दिए एक पुराने इंटरव्यू में लव सिन्हा ने कहा था, “मेरी बहन को रातों-रात सक्सेस मिली ऐसे में आप लोगों से घिरे रहते हैं और हर कोई अपने फायदे के लिए आता है. बहन को मैं ज्यादा बोल नहीं सकता, मैं टोकता नही हूं क्योंकि वो एक एडल्ट है. उसकी अपनी लाइफ है मैं बस सजेशन दे सकता हूं कि ध्यान रखो कौन सही है कौन गलत है. मैं परवाह करता हूं इसलिए सजेशन देता हूं. किसी को कुएं में कूदने से मना कर सकते हो लेकिन जिसे कूदना ही है वो तो कूदेगा ही.
लव ने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उनका उनके भाई कुश के साथ बहुत अच्छा बॉन्ड है और उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा चालबाज लोगों की जल्द पहचान कर लेते हैं. लव ने ये भी कहा था कि सोनाक्षी को ये समझ नहीं है कि कौन लोग अच्छे हैं और कौन बुरे. वो फेक लोगों को जल्दी पहचान नहीं पाती हैं.
क्या शादी के बाद भी सोनाक्षी जहीर से नाराज हैं लव-कुश?
बता दें कि सोनाक्षी की शादी से पहले भी लव सिन्हा ने कहा था कि उनका उनकी शादी से कोई लेना-देना नहीं है. शत्रुघ्न सिन्हा भी नाराज लग रहे थे लेकिन बेटी की खातिर वे उनकी शादी से दो दिन पहले मान गए थे और फिर वे जहीर इकबाल के घर भी पहुंचे थे और शादी से रिसेप्शन तक हर फंक्शन में नजर आए थे. वैसे लव और कुश भी एक्ट्रेस की शादी में पहुंचे थे लेकिन वे मीडिया के सामने नहीं आए जिससे लगता है कि दोनों भाईयों को सोनाक्षी का जहीर संग रिश्ता अब भी मंजूर नहीं है. वैसे ये सब मीडिया रिपोर्ट्स में फैली खबरें हैं सही बात क्या है ये तो सोनाक्षी और उनके दोनों भाई ही बेहतर जानते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)