Sonakshi-Zaheer Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी कर रही है. कई साल डेटिंग करने के बाद अब ये कपल 23 जून, 2024 को शादी के बंधन में बंध जाएगा. कपल ने हाल ही में अपनी बैचलर पार्टी भी होस्ट की थी.


इन सबके बीच पिछले कुछ समय से ऐसे रूमर्स फैले हुए हैं कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा उनकी अचानक शादी की प्लानिंग से नाराज हैं और हो सकता है कि वह बेटी की वेडिंग में शामिल न हों. हालांकि अब शत्रुघ्न सिन्हा ने इन सब रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी और ऐसी सभी रिपोर्टों को खारिज कर दिया है. साथ ही बेटी की शादी में शामिल होने की पुष्टि भी की है.


शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी की शादी में होंगे शामिल
टाइम्स नाउ के साथ एक इंटरव्यू में, शत्रुघ्न सिन्हा ने सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं होने को लेकर चल रही चर्चा के बारे में खुलकर बात की. एक्टर टर्न पॉलिटिशिटन ने उन सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर बेहद गर्व है और उनकी खुशी में ही उनकी खुशी है.  


शादी में अपनी मौजूदगी की पुष्टि करते हुए शत्रुघ्न ने कहा, "मुझे बताओ, वैसे भी ये किसकी लाइफ है? यह सिर्फ मेरी इकलौती बेटी सोनाक्षी की जिंदगी है, जिस पर मुझे बहुत प्राउड है और मैं उससे बेहद प्यार करता हूं. वह मुझे अपना पिलर ऑफ स्ट्रेंथ कहती है. मैं यकीनन उसकी शादी में मौजूद रहूंगा. मुझे क्यों नहीं होना चाहिए और मुझे क्यों नहीं चाहिए? उसकी खुशी मेरी खुशी है और मेरी खुशी उसकी खुशी है."


 






सोनाक्षी को अपना पार्टनर चुनने का पूरा अधिकार है
जहीर से सोनाक्षी की शादी के बारे में पूछे जाने पर शत्रुघ्न ने कहा कि उनकी बेटी को अपना साथी चुनने का पूरा अधिकार है और उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं. दिग्गज एक्टर ने कहा, "उसे अपना साथी चुनने और अपनी शादी की बाकी डिटेल्स चुनने का भी पूरा अधिकार है. मैं दिल्ली में अपने राजनीतिक कार्यों से बेहद बंधा हुआ हूं. ये फैक्ट है कि मैं अभी भी मुंबई में हूं, यह बताता है कि मैं यहां केवल उसके स्ट्रेंथ ऑफ पिलर के रूम में ही नहीं हूं बल्कि उसके असली कवच ​​के रूप में भी हूं. सोनाक्षी और जहीर को एक साथ अपना जीवन जीना है. वे साथ में बहुत अच्छे लगते हैं. ''


शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्रोल्स को किया खामोश!
शत्रुघ्न सिन्हा ने उन लोगों पर भी निशाना साधा, जो उनकी बेटी सोनाक्षी की शादी में उनकी अनुपस्थिति के बारे में अटकलें लगा रहे थे. दिग्गज एक्टर ने कहा, "जो लोग फर्जी खबरें लेकर आ रहे हैं, वे इस खुशी के मौके पर बहुत निराश लग रहे हैं क्योंकि वे झूठ के अलावा कुछ नहीं फैला रहे हैं. मैं उन्हें अपने सिग्नेचर डायलॉग से सावधान करना चाहता हूं, खामोश, इससे तुम्हारा कोई लेना-देना नहीं है. केवल अपने काम से काम रखो. "


 


 


यह भी पढ़ें:  Kalki 2898 AD इवेंट के बाद पति संग ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Deepika Padukone, प्रेग्नेंट पत्नी का हाथ थामे दिखे रणवीर सिंह