Sonakshi Sinha Wedding Plan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के एक्टर जहीर इकबाल संग जल्द शादी करने की खबरें जोरों पर हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. ऐसे में फैंस ये जानना चाहते हैं कि कपल किस रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेगा.


सोनाक्षी सिन्हा दिग्गज एक्टर और पॉलीटिशियन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं. उनका ताल्लुक हिंदू परिवार से है. वहीं जहीर इकबाल मुस्लिम घराने से आते हैं. ऐसे में लोग इस असमंजस में हैं कि सोनाक्षी और जहीर निकाह करेंगे या फिर सात फेरे लेकर शादी की बंधन में बंधेंगे. तो आइए आपको हम बताते हैं कि कपल किस परंपरा से शादी करने वाला है.



ना निकाह होगा, ना फेरे लेंगे
आपको बता दें कि रुमर्ड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ना तो इस्लामिक परंपराओं के मुताबिक निकाह करेंगे और ना ही हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे लेंगे. बल्कि कपल स्पेशल मैरेज एक्ट के तहत शादी के बंधन में बंधेगा. बता दें कि स्पेशल मैरिज एक्ट में सात फेरे और निकाह की जरूरत नहीं होती है. इसमें बस मजिस्ट्रेट के सामने साइन करने की जरूरत होती है.



लंबे समय से रिलेशनशिप में है कपल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने साल 2022 की फिल्म 'डबल XL' में एक साथ काम किया था. पर्दे पर ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दिखाई देने के बाद अब रियल लाइफ में भी कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है.



इस दिन शादी करेंगे सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने कभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया. हालांकि कपल को अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते देखा जाता है. वहीं दोनों सोशल मीडिया पर भी खुलकर अपनी साथ ली गई तस्वीरें पोस्ट करते रहे हैं. अब खबरें है कि सोनाक्षी-जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के तहत एक होने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: आमिर खान के बेटे जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' फंसीं विवादों में, बिना प्रमोशन के OTT पर होगी रिलीज, इस वजह से उठ रही बैन की मांग