सास-ससुर ने दामाद को लगाया तिलक, सिंदूर लगाए दिखीं एक्ट्रेस... क्या सोनाक्षी ने हिंदू रीति-रिवाज से भी की जहीर संग शादी?
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding:सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने रजिस्टर्ड मैरिज की है. लेकिन अब कपल की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनसे कहा जा रहा है कि उन्होंने हिंदू रस्में भी निभाई हैं.

Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए 23 जून का दिन बेहद खास है. इस दिन ही दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी और फिर सात साल के इंतजार के बाद इसी दिन इन्होंने अपने प्यार को मुकम्मल करते हुए शादी का नाम दे दिया. कपल ने परिवार और क्लोज फ्रेंड्स की मौजूदगी में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की और शाम को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. इसी दौरान सोनाक्षी सिंदूर लगाए नजर आईं वहीं कई तस्वीरें भी सामने आईं जिससे चर्चा शुरू हो गई कि क्या कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी की है.
सोनाक्षी ने मां पूनम की 44 साल पुरानी साड़ी पहन की शादी
बता दें कि सोनाक्षी ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें वे ऑफ व्हाइट कलर की साडी पहने बेहद खूबूसरत लग रही थीं. खास बात ये है कि सोनाक्षी ने अपनी शादी में अपनी मां की 44 साल पुरानी साड़ी और ज्वैलरी पहनी हुई थी.वहीं सोनाक्षी के दूल्हे मियां जहीर इकबाल ऑल व्हाइट लुक में जंच रहे थे. रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी और जहीर ने शाम को ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट की जिसमें दोनों के परिवारवालों सहित बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचे थे.
क्या सोनाक्षी-जहीर ने शादी में हिंदू रस्में भी निभाईं?
इन सबके बीच सोनाक्षी और जहीर की शादी की कुछ इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जिसके बाद चर्चा हो रही है कि सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के दौरान मुस्लिम जहीर इकबाल संग हिंदू रीति-रिवाजों भी निभाए.
सोनाक्षी की मां पूनम दामाद को तिलक लगाती नजर आई
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में से एक में सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम अपने दामाद जहीर को तिलक लगाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में शत्रुघ्न और पूनम जहीर के सिर पर हाथ रखे हुए उन्हें आशीर्वाद देते हुए नजर आ रहे हैं.
फूलों की माला पहने दिखे सोनाक्षी-जहीर
वहीं एक और वीडियो वायरल हो रही है जिसमें सोनाक्षी और जहीर फूलों की माला पहने हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सोनाक्षी थोड़ा इमोशनल भी नजर आईं और अपने आंसू पोछती हुई दिखीं. इन तस्वीरों और वीडियो के आने के बाद से ही चर्चा हो रही है कि कपल ने रिजस्टर्ड मैरिज के अलावा हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी की है.
सोनाक्षी-जहीर ने सात साल डेटिंग के बाद की शादी
बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ने शादी से पहले सात साल तक डेटिंग की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी के घरवाले जहीर संग उनकी शादी के खिलाफ थे लेकिन बेटी के प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ा. सोनाक्षी की शादी में उनके मम्मी-पापा बेहद खुश नजर आए. हालांकि उनके दोनों भाई लव और कुश नजर नहीं आए. फिलहाल कपल की शादी हो चुकी है और वे अपनी लाइफ के इस खूबसूरत फेज को एंजॉय कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

