Sonakshi-Zaheer की शादी में शामिल ना होने के रूमर्स पर अब कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये सच नहीं है...'
Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी-जहीर ने हाल ही में शादी की है. वहीं खबरें थीं कि एक्ट्रेस के भाई उनकी शादी में शामिल नहीं हुए थे. वहीं अब सोनाक्षी के भाईयों ने इन रूमर्स पर रिएक्शन दिया है.
![Sonakshi-Zaheer की शादी में शामिल ना होने के रूमर्स पर अब कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये सच नहीं है...' Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding Kussh Sinha reaction on claim of his absence in his sister marriage Sonakshi-Zaheer की शादी में शामिल ना होने के रूमर्स पर अब कुश सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'ये सच नहीं है...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/c861a8ed9eaf4edda2b50ab1a715d8491719367143734209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi-Zaheer Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सात साल डेटिंग करने के बाद 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की थी. जब जहीर के साथ सोनाक्षी की शादी की खबरें सुर्खियों में आईं, तो कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि एक्ट्रेस के परिवार के सदस्य उनके फैसले से नाराज हो सकते हैं.
हालांकि बाद में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने ऐसी सभी खबरों को खारिज कर दिया था. इस बीच, ये खबरें भी फैली की सोनाक्षी के भाई लव और कुश एक्ट्रेस की शादी से गायब थे. जिसके बाद रूमर्स फैल गए कि सोनाक्षी के भाई उनकी शादी से नाराज हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस के भाई कुश ने इन सब अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.
सोनाक्षी-जहीर की शादी में गैरमौजूद रहने के रूमर्स पर क्या बोले कुश?
दरअसल न्यूज 18 शोशा के साथ बातचीत में, सोनाक्षी सिन्हा के भाई, कुश सिन्हा ने एक्ट्रेस की शादी का हिस्सा नहीं बनने की सभी खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि गलत जानकारी हर जगह फैलाई जा रही है और इसकी शुरुआत एक पोर्टल पर एक अज्ञात सोर्स की वजह से हुई और ये बिल्कुल भी सच नहीं है. कुश ने ये भी कहा कि कुछ मीडिया हाउसों के पास सोनाक्षी और जहीर की शादी की रात की उनकी तस्वीरें हैं.
दरअसल कुश ने कहा, "मैंने पहले ही लोगों को गलत जानकारी पब्लिश करते हुए देखा है. इसकी शुरुआत एक लीडिंग पोर्टल में एक आर्टिकल के साथ हुई जिसमें एक अनाम सोर्स का जिक्र था. मुझे यकीन नहीं है कि यह सब अभी कौन कर रहा है और यह कहां से आ रहा है. लेकिन कुछ हाउसेस के पास मेरी इमेजिस हैं."
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में क्यों नजर नहीं आए थे कुश सिन्हा?
सोनाक्षी के भाई कुश ने आगे खुलासा किया कि वे सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में मौजूद थे. ये शेयर करते हुए कि उन्हें कहीं भी क्यों नहीं देखा गया, कुश ने कहा कि वह एक प्राइवेट पर्सन हैं, और यही कारण है कि उन्हें फंक्शन में फैमिली के अन्य सदस्यों की तरह क्लिक नहीं किया गया, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह वहां नहीं थे. कुश ने कहा, "यह सिर्फ इतना है कि मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं और मुझे उतना देखा नहीं जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं वहां नहीं था. मैं वहां मौजूद था और मेरी बहन के लिए मेरी केवल शुभकामनाएं हैं और मैं हमेशा उसके अच्छे होने की कामना करूंगा."
शादी में शामिल न होने की खबरों पर लव ने किया था रिएक्ट
बता दें कि सोनाक्षी के भाइयों के उनकी शादी से खुश नहीं होने की खबरें तब सुर्खियां बनने लगीं जब टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में लव सिन्हा ने कहा था कि इस मामले में उनका कोई कमेंट या इन्वॉल्वमेंट नहीं है. इससे लोगों को लगा कि क्या वह अभिनेत्री के फैसले से नाराज हैं. अटकलों को तब और हवा मिली जब परिवार के कई अन्य सदस्यों को सोनाक्षी की फूलों का चादर पकड़े हुए देखा गया. ये रस्म आम तौर पर भाई निभाते हैं.
वहीं एक लीडिंग पोर्टल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लव और कुश अपनी बहन की शादी का हिस्सा नहीं थे और लव ने इस बारे में बात करने के लिए कुछ दिनों का समय मांगा था. इस पर रिएक्शन देते हुए, लव ने अपने आईजी हैंडल पर पोर्टल की पोस्ट को रीशेयर किया था और कहा था, "एक 'सोर्स' उन्हें बेहतर सोर्स की जरूरत है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)