Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून, 2024 को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. कपल ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपनी मैरिज रजिस्टर कर ली है. 23 जून को ही सोनाक्षी और जहीर ने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी दिया जिसमें 1000 मेहमानों ने शिरकत की. शादी से सोनाक्षी सिन्हा के तीन लुक सामने आए.


सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी मैरिज रजिस्टर करने के लिए विंटेज चिकनकारी साड़ी पहनी थी, जो कि उनकी मां पूनम सिन्हा की थी. वहीं रिसेप्शन के दौरान सोनाक्षी को रेशम रॉ मैंगो साड़ी जिसमें ज़री वर्क के साथ 'चांद बूटे' बने हुए थे. इस साड़ी की कीमत 79,800 रुपए बताई गई. वहीं अब सोनाक्षी के तीसरे वेडिंग ड्रेस की डिटेल्स भी सामने आ गई है जो कि उनकी दोनों साड़ियों से भी महंगी है.


Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी में पहनी साड़ियों से भी महंगा है सोनाक्षी सिन्हा का थर्ड वेडिंग ड्रेस, आपने देखी तस्वीरें?


अनीता डोगरे के डिजाइनर अनारकली सूट में दिखीं सोनाक्षी
शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक साथ केक काटा. इस दौरान नई नवेली दुल्हन को अनीता डोगरे के डिजाइनर अनारकली सूट में देखा गया. सोनाक्षी बिलोवी स्लीव्स वाले मिडल पार्टिशन वाले कुर्ते और पलाजो पैंट में नजर आईं. इस लुक को सोनाक्षी ने रेशम रॉ मैंगो साड़ी के साथ पेयर की गईं पन्ना और कुंदन जूलरी के साथ स्टाइल किया था. 




इतनी है अनारकली सूट की कीमत
अनीता डोंगरे की वेबसाइट पर सोनाक्षी सिन्हा के इस आउटफिट को 'इनटू द वाइल्डरनेस जरदोजी एंड कॉर्ड सिल्क कुर्ता सेट' नाम दिया गया है. इस आउटफिट की कीमत वेबसाइट पर 2.55 लाख रुपए है.



सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में पहुंचे ये मेहमान
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान से लेकर रेखा, अदिति राव हैदरी, अनिल कपूर, रवीना टंडन, काजोल, आदित्य रॉय कपूर और तब्बू जैसे स्टार्स तक शामिल हुए थे.


ये भी पढ़ें: Maharaj के लिए जयदीप अहलावत ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, 5 महीने में घटाया 27 किलो वजन