Sonakshi Sinha Wedding: रजिस्टर्ड मैरिज के बाद ग्रैंड रिसेप्शन देंगे सोनाक्षी-जहीर, पार्टी में शामिल होंगे 1 हजार मेहमान
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से पहले कपल से जुड़ी कई अपडेट सामने आई हैं. जानकारी के अनुसार कपल शादी के बाद आज शाम ही एक ग्रैंड रिसेप्शन भी देने वाला है.
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए आज यानि 23 जून का दिन बेहद खास है. दोनों इस दिन पर सात जन्म के बंधन में बंधने वाले हैं. आज ये कपल मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करने जा रहा है. वहीं खबरों के अनुसार जहीर-सोनाक्षी शादी के बाद एक ग्रैं रिसेप्शन भी देंगे. जिसमें 1 हजार गेस्ट शामिल होने वाले हैं.
सोनाक्षी-जहीर के रिसेप्शन में शामिल होंगे हजार मेहमान
दरअसल जहीर और सोनाक्षी के रिसेप्शन में डीजे गणेश भी इनवाइटिड है. जो पार्टी में खूब रंग जमाएगा. डीजे गणेश ने 'दुबई ब्रू' को बताया कि, 'सोनाक्षी सिन्हा औऱ जहीर इकबाल ने शादी के बाद मुंबई के बास्टियन में एक प्राइवेट रिसेप्शन भी रखा है. जिसमें 1000 लोगों को इनवाइट किया गया है. इसलिए हमें लगता है कि ये पार्टी सुबह 4 बजे तक फुल ऑन बॉलीवुड मिक्स चलने वाली है. बता दें कि डीजे गणेश इससे पहले भी कई सेलेब्स की पार्टीज और शादियों में परफॉर्म कर चुका है.
View this post on Instagram
रजिस्टर्ड मैरिज के बाद होगा रिसेप्शन
खबरों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के बांद्रा स्थित घर पर अपनी शादी रजिस्टर्ड करने वाली है. इससे पहले कपल सगाई भी करेगा और फिर शाम को शानदार रिसेप्शन देगा. जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े सेलेब्स को इनवाइट किया गया है.
View this post on Instagram
वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे सोनाक्षी-जहीर
वहीं इससे पहले सुबह ‘रामायणा’ में सोनाक्षी सिन्हा की एक झलक देखने को मिली थी. जहां से एक्ट्रेस वेडिंग वेन्यू के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान वो व्हाइट शर्ट के साथ ब्लू डेनिम कैरी किए नजर आई. वहीं एक्ट्रेस के होने वाले दूल्हे को भी उनके घर के बाहर स्पॉट किया गया था. बता दें कि ये कपल पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा है और अब शादी के बंधन में बंधने वाला है.
ये भी पढ़ें -