'लाल कप्तान' में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, रिलीज हुआ फिल्म में उनका Look
सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'लाल कप्तान' में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली है, लेकिन फिल्म में उनका लुक कैसा है इस बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं थी.
!['लाल कप्तान' में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, रिलीज हुआ फिल्म में उनका Look Sonakshi sinhaw will be seen in saif ali khans laal kaptaan 'लाल कप्तान' में नजर आएंगी सोनाक्षी सिन्हा, रिलीज हुआ फिल्म में उनका Look](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/27173234/sona.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'लाल कप्तान' में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली है, लेकिन फिल्म में उनका लुक कैसा है इस बारे में अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं थी. फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार को सोनाक्षी के फर्स्ट लुक का अनावरण किया. इसके निर्देशक नवदीप सिंह का कहना है कि फिल्म में सोनाक्षी के किरदार की अपनी एक खास जगह है.
फिल्म के ऑफिशियल पोस्टर में सोनाक्षी का आधा चेहरा एक निकब से ढ़का हुआ है. सोनाक्षी के किरदार के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिंह ने कहा, "यह एक महत्वपूर्ण किरदार है. यह एक स्पेशल अपीरियंस है, लेकिन बहुत जरूरी है. इस वक्त मैं इस बारे में जितना हो सके कम ही खुलासा करूंगा, लेकिन मैं इतना कहूंगा कि यह फिल्म में ग्लैमर जोड़ेगा. वह एक सुपर स्मार्ट, सहजता से तालमेल बैठाने वाली और एक बेहतरीन अदाकारा हैं और वह पूरी तरह से प्रोफेश्नल हैं."
View this post on Instagram
बीते दिनों फिल्म 'लाल कप्तान' के ट्रेलर का 'चैप्टर एक' रिलीज़ कर दिया गया है. ट्रेलर में नागा साधु बने सैफ अली खान दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. फिल्म में उनका लुक बेहद ही जानदार लग रहा है. 'लाल कप्तान' के करीब एक मिनट के इस ट्रेलर की शुरुआत सैफ अली खान के दमदार डायलॉग से होती है. सैफ कहता हैं, "आदमी के पैदा होते ही, काल अपने भैंसे पर बैठ के चल पड़ता है, उसे वापिस लिवाणे (लाने). आदमी की ज़िंदगी उत्ती (उतनी), जित्ता (जितना) समय उस भैंसे को लगा उस तक पहुंचने में. इस ट्रेलर में सोनाक्षी सिन्हा की आवाज़ भी सुनाई पड़ रही है. ट्रेलर में सैफ अली खान बेदर्दी से लोगों का कत्ल करते नज़र आ रहे हैं.''
'लाल कप्तान' में सैफ एक नागा साधु के किरदार में नजर आएंगे. इरॉस इंटरनेशनल और आनंद एल राय के कलर येलो प्रोड्क्शन्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)