एक-दूजे के हुए 'सोनाक्षी-जहीर', शादी की तस्वीरें देख गदगद हुए फैंस, अब होगा ग्रैंड रिसेप्शन, जानें कब और कहां होगी पार्टी
Sonakshi Zaheer Wedding Photos: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज हो गई. सोनाक्षी-जहीर पति-पत्नी हैं और अब मुंबई में उनकी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है जिसकी तैयारी हो चुकी है.
![एक-दूजे के हुए 'सोनाक्षी-जहीर', शादी की तस्वीरें देख गदगद हुए फैंस, अब होगा ग्रैंड रिसेप्शन, जानें कब और कहां होगी पार्टी Sonakshi Zaheer Wedding Inside Photos See now here grand reception in mumbai know full details एक-दूजे के हुए 'सोनाक्षी-जहीर', शादी की तस्वीरें देख गदगद हुए फैंस, अब होगा ग्रैंड रिसेप्शन, जानें कब और कहां होगी पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/23/b4ff193a3fa62b1885852c67eb9dfd3f1719157438110950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonakshi Zaheer Wedding Inside Photos: काफी दिनों से सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की खबरें सामने आ रही थीं. 23 जून की शाम तक आखिरकार सोनाक्षी जहीर की शादी की तस्वीरें सामने आ गईं. इस पल का इंतजार मीडिया, फैंस हर किसी को था और आज जब शादी की तस्वीरें आईं तो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज में दोनों की फैमिली मौजूद रही. साथ में दोनों के खास दोस्त भी शामिल रहे और सभी खुश नजर आ रहे हैं. शादी की तस्वीरें सोनाक्षी और जहीर दोनों ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
सोनाक्षी जहीर की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड 23 जून की शाम हुई. मुंबई के बांद्रा में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दोनों के परिजनों और कुछ खास दोस्तों के बीच सोनाक्षी-जहीर ने सिविल मैरिज यानी 1954 के स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई है.
शादी रजिस्टर्ड होने के कुछ देर बाद ही सोनाक्षी और जहीर ने तस्वीरें भी शेयर कीं. सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल को टैग करते हुए शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने तस्वीरों में लिखा, 'आज के ही दिन साल पहले 23-06-2017 एक-दूसरे की आंखों में हमने प्यार देखा और हमने एक-दूसरे का हाथ पकड़ने का फैसला लिया. आज हमारे प्यार ने सभी चुनौतियों पर जीत हासिल की है. हमें आज का दिन दिखाया है, जहां हमारी फैमिली और भगवान का आशीर्वाद मिला....अब हम पति और पत्नी हैं. यहां प्यार है, उम्मीद है और सबकुछ खूबसूरत है, अब से अंत तक हमेशा के लिए.'
View this post on Instagram
सोनाक्षी और जहीर की शादी का रिसेप्शन मुंबई के दादर इलाके के बैस्टियन रेस्तरां में शुरू होगी. इसकी पूरी तैयारी हो गई है, और लगभग 1000 गेस्ट इस शादी के रिसेप्शन में शामिल होने हैं.
यह भी पढ़ें: बालों में गजरा...सफेद साड़ी, इस अंदाज में जहीर इकबाल की दुल्हन बनीं सोनाक्षी सिन्हा, देखिए कपल की पहली तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)