'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से इंस्पायर हुए डायरेक्टर, इंडियन वर्जन में सोनल चौहान को मिला लीड रोल
'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से इंस्पायर हुए डायरेक्ट अनुभव सिन्हा इसी थीम पर म्यूजिक एल्बम 'फाइव शेड्स ऑफ लव' बनाने जा रहे हैं.
नई दिल्ली: डेब्यू फिल्म 'जन्नत' से देश भर में मशहूर होने वाली अभिनेत्री सोनल चौहान इस फिल्म के बाद से ही फिल्मों में कुछ खास करने में नाकाम रहीं. लेकिन अब बहुत जल्द वो जबरदस्त धमाल मचाने वाली हैं. दरअसल, एडल्ट फिल्म 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' से इंस्पायर हो कर एक म्यूजिक अल्बम बनाने जा रहे हैं. इस म्यूजिक एल्बम में अभिनेत्री सोनल चौहन और अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आने वाली हैं.
इस म्यूजिक वीडियो का नाम होगा 'फाइव शेड्स ऑफ लव'. इस म्यूजिक वीडियो को जुबिन नॉटियाल अपनी आवाज देंगे. पहली बार सोनल चौहान किसी म्यूजिक एल्बम में काम करने वाली हैं. इस वीडियो को फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा डायरेक्ट करेंगे. वैसे इन दिनों सोनल चौहान जे.पी. दत्ता की फिल्म 'पलटन' में काम कर रही हैं, और उसकी शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. लेकिन इस बीच ये खबर जरूर धमाकेदार है.
खबरो में साफ कर दिया गया है कि 'फाइव शेड्स ऑफ लव' का थीम इरॉटिक फिल्म फ्रेंचाइजी 'फिफ्टी शेड्ट ऑफ ग्रे' से इंस्पायर होगा. इस अल्बम के लिए डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पांच म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट करेंगे. इनमें से दो में सोनल चौहन लीड रोल निभाएंगीं. बताया जा रहा है कि पहले दो सॉन्ग्स की शूटिंग लंदन में होगी क्योंकि इन रोमांटिक सॉन्ग को शूट करने के लिए इससे बेहतर कोई जगह हो ही नहीं सकती थी.
सोनल चौहान बॉलीवुड और साउथ दोनों ही जगह किस्मत आजमा चुकी हैं, और '3जी' फिल्म में तो अपनी गायकी के हुनर को भी दिखा चुकी हैं. 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' का नाम इन सॉन्ग के साथ जुड़ जाने से जाहिर है, फैंस में कुछ अनोखा देखने की उत्सुकता जग गई होगी. बता दें कि सोनल चौहान बहुत जल्द फिल्म जेपी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो सुनील शेट्टी, पुलकित सम्राट, जैकी श्रॉफ, सोनू सूद और अर्जुन रामपाल के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी.