Sonal Chauhan Unknown Facts: बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1987 के दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. वैसे तो सोनल ने फिल्म 'जन्नत' से बॉलीवुड डेब्यू में किया था. सोनल इन दिनों बॉलीवुड से दूर हैं, लेकिन उनका क्रेज अब भी बरकरार है. दरअसल, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालांकि, सोनल सबसे पहले हिमेश रेशमिया के एल्बम 'आप का सुरूर' में सबसे पहले नजर आई थीं.


रॉयल फैमिली से रखती हैं ताल्लुक


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोनल चौहान रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. हालांकि, अपने परिवार की वजह से फिल्मों में उनकी एंट्री नहीं हुई. दरअसल, सोनल की खूबसूरती पर एक फिल्ममेकर फिदा हो गया था. किस्सा कुछ यूं है कि फिल्ममेकर कुणाल देशमुख ने सोनल को मुंबई के एक रेस्टारेंट में देखा था. उसी दौरान उन्होंने फैसला कर लिया कि यह लड़की ही उनकी फिल्म की हीरोइन बनेगी. महज सात दिन में उन्होंने सोनल को फिल्म के लिए कास्ट कर लिया. 


इन फिल्मों में कर चुकीं काम


सोनल के करियर की बात करें तो वह जन्नत के अलावा रेनबो, चेलूवेये निन्ने नोदालु, बुड्ढा होगा तेरा बाप, पहला सितारा, 3जी, लीजेंड, पनडागा चेस्को, शेर, साइज जीरो, इंजी इडुप्पज्गी, डिक्टेटर, पलटन, जैक एंड दिल, रूलर, द पावर, एफ3: फन एंड फ्रस्टेशन, द घोस्ट आदि फिल्में शामिल हैं. बता दें कि सोनल हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं. 


इन लोगों के साथ जुड़ चुका नाम


अगर सोनल की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका नाम भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ भी जुड़ चुका है. दोनों कई बार एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सोनल नील नीतिन मुकेश और सिद्धार्थ माल्या को भी डेट कर चुकी हैं. हालांकि, इसकी पुष्टि कभी नहीं हुई. 


Vicky Kaushal Birthday: चॉल में बचपन... इंजीनियरिंग की डिग्री... और फिल्मों में एक्टर, विक्की की जिंदगी ने ऐसे ली करवट