कोरोना वायरस महामारी के बीच अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार सहित कई मशहूर हस्तियां जरूरतमंदों की मदद के लिए आए हैं. 'जन्नत' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल चौहान ने शनिवार दोपहर मुंबई के एक मंदिर के बाहर लोगों को बिस्किट और पानी की बोतलें बांटी. इसका उन्होंने वीडियो भी बनाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनके इस दयालुता को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा.
कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने वीडियो पर नाराजगी जताई और सोनल चौहान पर 'पब्लिसिटी के लिए' काम करने का आरोप लगाया. कुछ यूजर्स ने उन्हें बिना कैमरे के गरीबों की सेवा करने के लिए कहा, जबकि कई अन्य लोगों ने उनसे दाल, चावल और फल जैसे खाने की चीजों को बांटने की सलाह और अनुरोध किया.
ये बोले ट्रोल्स
एक यूजर ने लिखा,"उन्हें अपने बालों की ज्यादा चिंता है. कैमरे के लिए चैरिटी ज्यादा है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "देना है तो मिड-डे मील दो, पारले-जी से पेट नहीं भरता मैडम (उन्हें पूरा भोजन दीजिए क्योंकि बिस्कुट से उनका पेट नहीं भरेगा)." एक यूजर ने लिखा,"पब्लिसिटी के लिए कर रही हैं." एक इंस्टा यूजर ने लिखा, "मेरा मतलब है कि अगर आप सोशल प्लेटफॉर्म पर इसका प्रचार करने की योजना बना रहे हैं तो कम से कम उन्हें पूरा भोजन दें."
कई लोगों ने की सराहना
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होने के बाद कुछ फैंस ने सोनल चौहान का सपोर्ट किया. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के बीच गरीबों को खिलाने के प्रयास करने के लिए उनकी सराहना की. महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए फैंस को प्रोत्साहित करने के लिए सोनल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया.
जरूरतमंदों की करें मदद
सोनल चौहान ने लिखा, "आप जो भी कर सकते हैं, कृपया जरूरतमंदों की मदद करें. अगर हम एक दूसरे की मदद करते हैं, तो हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि कोई भूखा न सोए. क्योंकि वहां सभी के लिए पर्याप्त भोजन है... बस कुछ के पास इसे खरीदने का साधन नहीं है."
ये भी पढ़ें-
आकांक्षा पुरी ने गांव के स्कूल में लगवाई कोरोना वैक्सीन, बताया यादगार अनुभव
सोनू सूद ने आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की