मुंबई: अमेरिकी शहर न्यू यॉर्क में कैंसर का इलाज कराने के बाद सोनाली बेंद्रे सोमवार की रात 2.45 बजे जब मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर निकलीं, तो उनके सिर पर एक भी बाल नहीं थे, मगर उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान थी और वो काफी खुश नजर आ रहीं थीं. एयरपोर्ट से बाहर निकलते वक्त सोनाली ने अपने पति गोल्डी बहल का हाथ थामा हुआ था.


इस मौके पर सोनाली बेंद्रे ने मीडिया के सामने खड़े होकर पोज़ किया, तस्वीरें खिंचवाईं, मगर मीडिया से बात नहीं की. उन्होंने बस 'थैक्यू' कहा और सीधे अपनी कार की ओर रवाना हो गयीं.


सोनाली बेंद्रे ने तो मीडिया से बात नहीं की, मगर गोल्डी बहल ने सोनाली बेंद्रे की तरफ से कहा, "तकरीबन 6 महीने के इलाज के बाद सोनाली की तबीयत अब काफी बेहतर है और वो अच्छी तरह से रिकवर भी कर रही हैं."





जब *एबीपी न्यूज़* ने गोल्डी बहल से पूछा कि क्या कैंसर के इलाज के लिए सोनाली बेंद्रे को फिर से अमेरिका जाना होगा और क्या आगे भी उन्हें भर्ती कराया जायेगा, तो गोल्डी बहल ने इस बात से इनकार करते हुए कहा, "इस वक्त के लिए ट्रीटमेंट खत्म हो चुका है. सोनाली पूरी तरह से ठीक हैं. हालांकि तमाम तरह के रेग्युलर चेक-अप और स्कैन्स के लिए सोनाली को आगे भी अमेरिका जाना होगा क्योंकि ये एक ऐसी बीमारी है, जो दोबारा लौट सकती है... किसी आम मरीज की तरह ही सोनाली को भी चेक-अप कराते रहना होगा."


गोल्डी बहल ने अपनी पत्नी सोनाली बेंद्रे के कैंसर से जूझने के दौरान सहयोग देने के लिए तमाम फैन्स, परिवार वालों और दोस्तों का भी शुक्रिया कहा.





गोल्डी से जब *एबीपी न्यूज़* ने‌ पूछा कि बीमारी के इलाज के दौरान सोनाली की मानसिक हालात कैसी थी और उन्होंने किस तरह से कोप-अप किया, तो गोल्डी ने कहा, "सोनाली एक बेहद मजबूत इरादों वाली महिला हैं और मुझे उनपर गर्व है."





याद दिला दें कि सोनाली बेंद्रे ने 4 जुलाई को एक ट्विटर पोस्ट के जरिये खुद को हाई ग्रेड मेटालिस्टिक कैंसर होने की जानकारी दी थी और साथ ही ये भी लिखा था कि वो कैंसर से संघर्ष करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और वो हार माननेवालों में से नहीं हैं.


गौरतलब है कि मुम्बई लौटने से पहले, सोनाली बेंद्रे ने रविवार की दोपहर को ट्वीट कर इस बात की खुशी जताई थी कि वो वापस भारत आ रही हैं और अपने घर लौट रही हैं.