मुंबई: अमेरिका में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे की मौत की अफवाह से उनके पति गोल्डी बहल काफी आहत हैं. उन्होंने आज एक ट्वीट के ज़रिए लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज़िम्मेदारी के साथ करें. दरअसल हाल ही में बीजेपी के एक नेता राम कदम, सोनाली के निधन की गलत खबर को ट्वीट करके विवादों में आ गए थे. बाद में जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तब उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया था और कहा कि जो उन्होंने लिखा वह अफवाह थी. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उनका ट्वीट वायरल हो चुका था.


अब सोनाली के पति गोल्डी बहल ने एक ट्वीट कर लोगों से कहा है कि सोशल मीडिया का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल होना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं लोगों से अपील करता हूं कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ करें. हमें अफवाहों पर यकीन नहीं करना चाहिए और न ही उन्हें फैलाना चाहिए. जो लोग इसमें शामिल हैं उन्हें अनावश्यक रूप से दुख नहीं पहुंचाएं. शुक्रिया."






आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे अभी अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रही हैं. पिछले महीने सोनाली के पति गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि सोनाली बेंद्रे की हालत अब स्थिर है. हाल ही में सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की और अपना नया लुक भी फैंस के साथ शेयर किया था.





ये भी पढ़ें: 


बेहद खूबसूरत हैं बेटे ज़ेन के साथ शाहिद और मीरा की पहली तस्वीरें, ये है Complete Family 


हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं शाहिद की पत्नी मीरा कपूर, बेटे की पहली तस्वीरें आईं सामने 


शाहिद कपूर ने शेयर किया बेटे का नाम, पत्नी मीरा ने किया है फाइनल 


शाहिद कपूर और मीरा ने दिखाई बेटे ज़ेन कपूर की पहली झलक, देखें तस्वीरें 


गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार रोमांटिक अंदाज में पोज देते नज़र आए अरबाज खान, यहां हैं तस्वीरें