सोनाली बेंद्रे ने बेटे के बर्थडे पर शेयर किया इमोशनल वीडियो लिखा, ये पहली बार है जब...
ऐसा पहली बार हुआ है जब सोनाली अपने बेटे के जन्मकदिन पर उसके साथ नहीं हैं. कैंसर का इलाज करा रही सोनाली ने सोशल मीडिया पर बेटे के 13वें जन्मदिन पर काफी इमोशल पोस्ट किया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रही हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए वो लगातार अपने फैंस से भी जुड़ी हुई हैं. इस दौरान सोनाली अपने बेटे रणवीर बहल को काफी मिस कर रही हैं. रणवीर इस समय उनके साथ नहीं हैं. ऐसा पहली बार है जब सोनाली बेटे रणवीर के जन्मदिन पर उसके साथ नहीं हैं. ऐसे में सोनाली ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट किया है. वीडियो में सोनाली ने बेटे साथ बिताएं बेहद खूबसूरत लम्हों की तस्वीरों का एक वीडियो बना कर पोस्ट किया है. इसके साथ ही एक प्यार भरा कैप्शन भी दिया है.
बता दें कि सोनाली का बेटा रणवीर 13 साल को हो गया है. ऐसे में सोनाली ने बेटे को जन्मदिन की बधाई देते हुए पोस्ट किया, "रणवीर! मेरा सूरज, मेरा चांद, मेरे तारे, मेरे आकाश... ठीक है, शायद मैं थोड़ी मेलोड्रामाटिक हूं, लेकिन 13 वें जन्मदिन पर तुम इसके हकदार है. वाह, अब तुम एक टीनेजर हो गए हो... इस बात को मानने के लिए मुझे थेड़ा समय चाहिए. मैं तुम्हे ये नहीं बता सकती कि मुझे तुम पर कितना गर्व है... तुम्हारी बुद्धि पर, तुम्हारे मजाक करने के अंदाज पर, तुम्हारी ताकत पर, तुम्हारी दयालुता और यहां तक कि तुम्हारी शरारत पर भी. जन्मदिन मुबारक हो my not-so-little one. यह पहली बार है जब हम एक साथ नहीं हैं ... मैं तुम को बहुत मिस कर रही हूं. तुम को बहुत सारा प्यार....Big Hug."
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब सोनाली ने सोशल मीडिया पर बेटे के लिए ऐसे भावुक पोस्ट लिखा है बल्कि इससे पहले भी उन्होंने कैंसर के ट्रीटमेंट के दौरान बेटे के लिए काफी इमोशनल कर देने वाला पोस्ट किया था. इसके साथ ही सोनाली फ्रेंडशिप डे से लेकर बुक लवर्स डे तक सभी इलाज के दौरान खूब अच्छे से सेलिब्रेट कर रही हैं.