नई दिल्ली: फिल्मकार उमंग कुमार का कहना है कि कैंसर से लड़ाई लड़ रहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे एक मजबूत इंसान और योद्धा हैं. रिएलिटी टीवी शो 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के तीसरे सीजन में सोनाली फिल्मकार उमंग के साथ को-जज के रूप में नजर आई थीं.


कैंसर की बीमारी के कारण सोनाली को 'जी-टीवी' पर प्रसारित होने वाले शो को बीच में छोड़कर जाना पड़ा था. वह इस बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं. उनकी जगह पर अभिनेत्री हुमा कुरैशी को विवेक ओबरॉय के साथ जज की भूमिका सौंपी गई है.



सोनाली के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हुए उमंग ने कहा, "मैं उन्हें बहुत याद करता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि वह एक योद्धा हैं. वह वापस जरूर आएंगी. मुझे लगता है कि इस शो के फिनाले से पहले लौटेंगी. जल्द ही ठीक हों सोनाली."


उमंग ने कहा कि टीवी रिएलिटी शो में सोनाली की मौजूदगी उसके वातावरण को और भी अच्छा बना देती थी. वे दोनों सेट पर कई मुद्दों के बारे में चर्चा करते थे.