नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इस वक्त न्यूयॉर्क में हैं जहां वो अपने कैंसर का इलाज करवा रही हैं. करीब दो दिन पहले एक्टर अनुपम खेर ने सोनाली से बात की थी जिसके बाद उन्होंने कहा कि सोनाली बेंद्रे बहुत हिम्मत वाली हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने सोनाली बेंद्रे से दो दिन पहले बात की थी. उन्हें पता है कि मैं काम के सिलसिले में करीब 4-5 महीनों से न्यूयॉर्क में हूं. इसे लेकर हम अक्सर बात करते हैं कि देखते हैं हम दोनों में से पहले घर कौन जाएगा.'

अनुपम खेर ने कहा 'सोनाली बेंद्रे बेहद हिम्मत वाली और बहादुर लड़की है. बहादुरी से मेरा मतलब शारीरिक ताकत से नहीं बल्कि इनर स्ट्रेंथ से है. जिंदगी की मुश्किलों और बुरे वक्त से आप तब ही लड़ सकते हैं जब आप हिम्मत से काम लेते हैं. ' अनुपम खेर ने कहा कि वो चाहते हैं सोनाली बेंद्रे उनसे पहले अपने घर लौटें.



अनुपम खेर ने कहा 'मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सोनाली को हिम्मत दे. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि उनसे मिल सकूं क्योंकि मैं जानता हूं जब कोई बीमार होता है तो उसे अपने आसपास लोगों की जरूरत महसूस होती है. इसलिए मैं कोशिश करता हूं कि उनसे बात कर सकूं और पॉजिटिव माहौल दे सकूं. '




आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे अभी अमेरिका में कैंसर का इलाज करा रही हैं. पिछले महीने सोनाली के पति गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि सोनाली बेंद्रे की हालत अब स्थिर है. हाल ही में सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की और अपना नया लुक भी फैंस के साथ शेयर किया था.