नई दिल्ली: अभिनेत्री सोलानी बेंद्र इन दिनों लंदन में कैंस का इलाज करा रही हैं. ये अभिनेत्री समय-समय पर अपने फैंस और चाहने वालों को सेहत की जानकारी देती रहती है. इलाज के साथ-साथ सोनाली इन दिनों अपने फैमिली और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं साथ ही किताबें भी पढ़ रही हैं. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो एक बुक स्टोर में नज़र आ रही हैं.
दरअसल 8 अगस्त को बुक लवर्स डे था. इसी मौके पर सोनाली बेंद्रे ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की. ये तस्वीर एक बुक स्टोर के अंदर की है. सोनाली ने इस तस्वीर में सफेद शर्ट के साथ मैचिंग सफेद टोपी लगा रखी है. सोनाली के हाथ में एक किताब है.
इसके साथ ही सोनाली ने एक और तस्वीर शेयर की जो उन्हें उनके दोस्तों ने गिफ्ट दिया है. सोनाली ने इसके लिए सभी को शुक्रिया कहा.
इन दिनों सोनाली से मिलने और उनका हाल चाल जानने बॉलीवुड के सितारे पहुंच रहे हैं. हाल ही में सोनाली ने सुजैन खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी.
आपको बता दें कि एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोनाली बुक लवर भी हैं. सिर्फ बुक लवर ही नहीं वो खुद एक लेखक भी हैं. मां बनने के बाद सोनाली ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से अपने अनुभव को एक किताब का रूप दिया. इस कि ताब का नाम है- 'द मॉडर्न गुरुकुल : माई एक्स्पेरिमेंट विद पैरेंटिंग'.
आजकल फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. हाल में सोनाली के पति ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि सोनाली की स्थिति अब पहले से बेहतर है.