'हम से पूछा भी नहीं जाता था और.... ', को-स्टार्स संग अपने लिंकअप के रूमर्स पर सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी
Sonali Bendre:सोनाली बेंद्रे इन दिनों अपनी सीरीज ‘द ब्रोकन न्यूज’ के दूसरे सीजन को लेकर सुर्खियों में हैं. वहीं एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 90s में झूठे लिंकअप रूमर्स फैलाए जाते थे.
!['हम से पूछा भी नहीं जाता था और.... ', को-स्टार्स संग अपने लिंकअप के रूमर्स पर सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी Sonali Bendre The Broken News Actress On Her Link up rumors with Co stars said we did not even asked 'हम से पूछा भी नहीं जाता था और.... ', को-स्टार्स संग अपने लिंकअप के रूमर्स पर सोनाली बेंद्रे ने तोड़ी चुप्पी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/5fe103b6d7fca75f9e85432295c89ac11714704014512209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonali Bendre On Link Up Rumors: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने ‘द ब्रोकन न्यूज’ के साथ दो साल पहले अपना डिजिटल डेब्यू किया था. वहीं अब एक्ट्रेस ने इस शो के दूसरे सीज़न में एक विश्वसनीय पत्रकार अमीना के किरदार में फिर से कमबैक किया है जो एथिकल जर्नलिज्म में विश्वास रखती है और चैंपियन है. ज़ी5 सीरीज़ एथिकल और सेनसेशनल न्यूज के बीच कॉन्फ्लिक्ट को दिखाती और इसके दूसरा सीज़न में दिखाया गया है कि कैसे सच्चाई अक्सर लोगों का ध्यान खींचने के लिए सनसनीखेज हो जाती है.
को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया नाम
बता दें कि सोनाली बेंद्रे ने 1994 में ‘आग’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. सोनाली भी अक्सर येलो जर्नलिज्म और टैब्लॉइड कल्चर का शिकार रही हैं. वहीं न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि पुराने समय में उनका अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ नाम जोड़ा जाता रहा है और उन्होंने इस बारे में भी बात की कि आखिरकार यह सुर्खियाँ कैसे बनीं. सोनाली ने बताया, "गॉसिप्स और न्यूज मेकर्स निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं - चाहे वह आप किसके साथ देख रहे हैं या आपके जो अफेयर हैं या यहां तक कि आपके को-स्टार्स के साथ आपके झगड़े हैं - 'वह कहां था' के दायरे में आते हैं कहां से आए?' और ज्यादातर समय, ऐसी बातें जो मेरे बारे में लिखी गईं, बिल्कुल भी सच नहीं थीं.'
जानबूझकर फैलाई जाते थे को-स्टार्स संग लिंक अप के रूमर्स
हालांकि उनका मानना है कि यह एक ट्रेंड है जो आज भी प्रचलित है. नब्बे के दशक में निर्माता अपनी फिल्मों के बारे में चर्चा बढ़ाने के लिए जानबूझकर ऐसी अफवाहें न्यूज मेकर्स को बेचते थे. सोनाली ने कहा, “इन दिनों, अभिनेताओं से कम से कम पूछा जाता है कि क्या वे चाहेंगे कि उनके को-स्टार्स के साथ लिंक-अप की अफवाहें उड़ें. मेरे समय के दौरान, हमसे पूछा भी नहीं जाता था और वे गॉसिप सिर्फ फिल्म को बढ़ावा देने के लिए होती थी और एक्टर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं होता था.''
'हम साथ साथ हैं' की एक्ट्रसे आगे कहती हैं, ''सिर्फ खबरों में बने रहने के लिए लीड पेयर को लिंक करने का एक मकसद था. इतने शिद्दत के साथ ये करते थे कि मुझे लगता है कि उन्होंने (ऐसी नौटंकी) काम किया होगा. लेकिन मुझे ये चीजें वाकई अजीब लगीं.” बता दें, सोनाली का नाम 90 के दशक में सुनील शेट्टी के साथ जुड़ा था.
View this post on Instagram
अमीर बैकग्राउंड बताने के लिए कहा जाता था
सोनाली आगे कहती हैं, “एक धारणा बनाने में कोई किस हद तक सहज है, यह सवाल है. आज, एक एक्टर के लिए फर्श से अर्श तक पहुंचने की कहानी तैयार करना काम कर रहा है. मेरे समय में, उन्होंने मुझसे कहा कि मैं इस फैक्ट को उजागर न करूं कि मैं एक मीडिल क्लास फैमिली से हूं, ” हालाँकि वह अपने बारे में झूठ बोलने के ख़िलाफ़ थी, लेकिन उनके साथियों को अक्सर इन प्रैक्टिस के आगे झुकना पड़ता था.
उन्होंने कहा, “हमसे ये उम्मीद की जाती थी हम कहे कि हम एक अमीर बैकग्राउंड से आए हैं. लेकिन मैंने शुरू से ही यह कहा है कि मैं एक मीडिल क्लास फैमिली से हूं क्योंकि मुझे लगा कि ये क्लियर है. मैं झूठ बोलने में कंफर्टेबल नहीं थी लेकिन मुझे पता है कि बहुत से को-स्टार्स ने ऐसा किया है. लेकिन होता ये है कि जब आप फर्जी कहानियां फैलाते हैं तो आप उनमें फंस जाते हैं. और जैसे ही कोई झूठ होता है, लोग सच ढूंढने लगते हैं.''
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)