Sonali Kulkarni Birthday: 18 की उमर में अदाओं से फिदा करने लगी थीं सोनाली, कभी पढ़ाई के लिए ठुकरा दी थी फिल्म
Sonali Kulkarni: बात पहचान की हो तो वह किसी की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने हमेशा अदाकारी पर फोकस रखा और भाषा को बैरियर नहीं बनने दिया.
![Sonali Kulkarni Birthday: 18 की उमर में अदाओं से फिदा करने लगी थीं सोनाली, कभी पढ़ाई के लिए ठुकरा दी थी फिल्म Sonali Kulkarni Birthday Special Love Life career films controversy with sridevi unknown facts Sonali Kulkarni Birthday: 18 की उमर में अदाओं से फिदा करने लगी थीं सोनाली, कभी पढ़ाई के लिए ठुकरा दी थी फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/9d8544d1af3f878a8be8c74d3addfe531684374629825656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonali Kulkarni Unknown Facts: जिस उम्र में बच्चे अपने करियर के बारे में सोचना शुरू करते हैं, उस वक्त वह फिल्मों में एक्टिंग करने लगी थीं. उनकी अदाकारी की चर्चा आज भी होती है. दरअसल, बात हो रही है सोनाली कुलकर्णी की, जिनका आज बर्थडे है. ऐसे में हम आपको उनकी जिंदगी के किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
पढ़ाई के लिए ठुकरा दी थी फिल्म
18 मई 1974 के दिन महाराष्ट्र के पुणे में जन्मी सोनाली ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म चेलुवी से की थी. उस वक्त वह महज 18 साल की थीं. कहा जाता है कि गिरीश कर्नाड की इस फिल्म के लिए सोनाली ने पहली बार में मना कर दिया था. उन्होंने अपनी पढ़ाई का हवाला दिया था. हालांकि, गिरीश के मनाने पर वह मान गई थीं. इसके बाद वह मराठी फिल्म मुक्ता में नजर आईं.
सोनाली के बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो उन्होंने अमोल पालेकर की फिल्म दायरा से हिंदी फिल्मों में काम शुरू किया. इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली. सोनाली अब तक हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, गुजराती, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उनका मानना है कि भाषा से कोई फर्क नहीं पड़ता. असली खेल किरदार का होता है. सोनाली ने इतालवी फिल्म में भी काम किया है. इतालवी फिल्म फ्यूको सु डि मी के लिए उन्हें 2006 में मिलान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड भी मिला था.
जिंदगी में दो बार की शादी
सोनाली की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादी कीं. सबसे पहले उन्होंने थिएटर-फिल्म डायरेक्टर चंद्रकांत कुलकर्णी संग घर बसाया, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन तक चल नहीं पाया. इसके बाद सोनाली की जिंदगी में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के हेड नचिकेत पंतवेद्य आए और 2010 में दोनों सात फेरों के बंधन में बंध गए.
एडिटर भी रह चुकी हैं सोनाली
बता दें कि सोनाली लिखने-पढ़ने की भी काफी शौकीन हैं. वह दैट्स सो कूल टाइटल से वीकली कॉलम लिखती थीं. बाद में इसी नाम से किताब भी प्रकाशित हुई थी. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोनाली कुलकर्णी एक मराठी अखबार में एडिटर भी रह चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर में तीन मराठी पुरस्कार, एक फिल्मफेयर पुरस्कार और एक नेशनल फिल्म अवॉर्ड समेत कई मशहूर पुरस्कार अपने नाम किए.
जब सोनाली के बयान पर हुआ था विवाद
बता दें कि सोनाली एक बार विवाद में भी फंस चुकी हैं. दरअसल, अपने एक बयान में उन्होंने महिलाओं को आलसी कह दिया था. उन्होंने कहा था कि आजकल की ज्यादातर लड़कियां आलसी हो गई हैं. वे ऐसा पार्टनर चाहती हैं, जो सेटल हों, लेकिन खुद काम नहीं करना चाहती हैं. इस बयान पर विवाद इतना ज्यादा बढ़ा कि उन्हें माफी मांगनी पड़ गई थी. उन्होंने कहा था कि एक महिला होने के नाते मेरा मकसद दूसरी महिलाओं को दुख पहुंचाना नहीं था.
श्रीदेवी से भी हुआ था पंगा
सोनाली कुलकर्णी का श्रीदेवी से भी पंगा हुआ था. दरअसल, जिस साल श्रीदेवी की इंग्लिश-विंग्लिश रिलीज हुई, उसी साल सोनाली की गुजराती फिल्म द गुड रोड भी आई थी. यह फिल्म ऑस्कर में बतौर इंडियन फिल्म चुनी गई, जबकि इंग्लिश-विंग्लिश भी इस दौड़ में शामिल थी. इस पर श्रीदेवी ने कहा था कि द गुड रोड के बारे में तो मैंने सुना भी नहीं. यह फिल्म ऑस्कर के लिए कैसे जा सकती है? इस पर सोनाली भड़क गई थीं. उन्होंने कहा था कि सिर्फ हिंदी फिल्में ही अच्छी नहीं होतीं. हर भाषा में अच्छी फिल्में बनती हैं और जो फिल्म सबसे सही हो, उसे ऑस्कर में इंडिया का प्रतिनिधित्व करना चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)