Sonam Bajwa Unknown Facts: वैसे तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की धरती पर जन्म लिया था, लेकिन अपनी कर्मस्थली पंजाब की मिट्टी को बनाया. बात हो रही है पंजाबी फिल्मों की बेहद खूबसूरत और धाकड़ एक्ट्रेस सोनम बाजवा की, जिन्होंने 16 अगस्त 1989 के दिन नैनीताल (उस वक्त उत्तर प्रदेश का हिस्सा) में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में आज हम आपको सोनम की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
दिल्ली में हुई थी सोनम की पढ़ाई-लिखाई
उत्तर प्रदेश की धरती से ताल्लुक होने के बाद सोनम बाजवा पहले उत्तराखंड की निवासी बनीं. दरअसल, ऐसा बदलाव नए राज्य के गठन की वजह से हुआ. हालांकि, सोनम की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई, जिसके बाद साल 2012 के दौरान उन्होंने मुंबई की राह पकड़ ली. वहां उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था, लेकिन कामयाबी हाथ नहीं लगी. ग्लैमर की दुनिया में शुरुआत अच्छी नहीं होने के चलते सोनम एयर होस्टेस बन गईं, लेकिन एक्टिंग की दुनिया में मौका मिलने पर वह जॉब छोड़ दी.
सोनम के करियर ने यूं पकड़ी रफ्तार
सोनम बाजवा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2013 के दौरान फिल्म बेस्ट ऑफ लक से की. इस फिल्म में उन्होंने गांव की मासूम छोरी बनकर हर किसी का दिल जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने पंजाब 1984 में दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया. बता दें कि सोनम तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू कर चुकी हैं. साल 2016 सोनम के करियर के लिए काफी बेहतर साबित हुआ. इस साल उन्होंने एक के बाद एक चार फिल्में कीं. इसके बाद सोनम के करियर ने इस कदर रफ्तार पकड़ी कि वह शोहरत की बुलंदियां छूने लगीं.
बॉलीवुड में करना ही नहीं चाहतीं डेब्यू
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम कमा चुकीं सोनम बाजवा बॉलीवुड में डेब्यू करने का कोई इरादा नहीं रखती हैं. इस बारे में वह खुलकर बात भी कर चुकी हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने कहा था कि बोल्ड कंटेंट ही बॉलीवुड में मेरे डेब्यू की राह का सबसे बड़ा रोड़ा है. मेरे पैरेंट्स ने कभी मेरी पसंद या फैसले पर सवाल नहीं उठाए. दरअसल, मेरी परवरिश इस तरह हुई है कि मुझे अपने फैंस के प्रति मेरी जिम्मेदारी पता है. मैं उस तरह की फिल्मों में काम करना पसंद करती हूं, जिसे मैं अपने भाई के साथ भी बैठकर देख सकूं. मैं सिर्फ लोगों की आंखें सेंकने या उन्हें बहलाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकती हूं.