Sonam Bajwa Tweet: सोमन बाजवा ने 'सारा' का नाम लेकर खींची शुभमन गिल की टांग! क्रिकेटर्स संग अपनी डेटिंग रूमर्स की बताई सच्चाई
Sonam Bajwa On Shubman Gill: सोनम बाजवा ने शुभमन गिल के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर जवाब दिया है. इसके साथ ही उन्होंने सारा अली खान का नाम लेकर क्रिकेटर की टांग खींची है.
![Sonam Bajwa Tweet: सोमन बाजवा ने 'सारा' का नाम लेकर खींची शुभमन गिल की टांग! क्रिकेटर्स संग अपनी डेटिंग रूमर्स की बताई सच्चाई Sonam Bajwa refuses dating rumours with cricketer Shubman Gill she teases cricketer about Sara Sonam Bajwa Tweet: सोमन बाजवा ने 'सारा' का नाम लेकर खींची शुभमन गिल की टांग! क्रिकेटर्स संग अपनी डेटिंग रूमर्स की बताई सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/b644d8206197f990e3a544f407eb8b4a1674206396416612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Bajwa On Shubman Gill: इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और सचिन तेदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन के अफेयर की खबरें उड़ चुकी हैं. इस बीच कुछ लोगों ने शुभमन गिल का नाम एक्ट्रेस-मॉडल सोनम बाजवा के साथ भी जोड़ दिया. हालांकि, इसकी भनक जब सोनम लगी तो उन्होंने सारा सच बता दिया.
क्या सोनम बाजवा को डेट कर रहे शुभमन गिल?
दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर सोनम बाजवा और शुभमन गिल की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे से हैंड शेक करते हुए दिख रहे हैं और एक-दूसरे को देख रहे हैं. इसके कैप्शन में यूजर ने लिखा, 'गिल के बैक-टू-बैक सेंचुरी मारने के पीछे का कारण'. इस ट्वीट पर यूजर्स रिप्लाई कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, टये वाकई सोनम बाजवा हैट. दूसरे ने कमेंट किया, टआग लगा दी भाई नेट.
Ye sara ka sara jhoot hai 😂 https://t.co/XNgLbQYPSq
— Sonam Bajwa (@bajwasonam) January 19, 2023
सोनम बाजवा ने दिया ये जवाब
अब इस ट्वीट को दोबारा शेयर करते हुए सोनम बाजवा ने जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, 'ये सारा का सारा झूठ है'. अब इस पर यूजर्स रिप्लाई कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, 'एपिक रिप्लाई'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतना सारा सारा यूज कर दिया. ओबवियस हो रहा है'. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इशारा समझो'. सोनम बाजवा ने कैप्शन में 'सारा' का नाम लिखकर सारा अली की तरफ इशारा किया है और शुभमन गिल की टांग खींची है.
सारा को डेट करने के सवाल पर शुभमन ने दिया ये जवाब
बता दें कि कुछ समय पहले क्रिकेटर शुभमन गिल, सोनम बाजवा के टॉक शो में पहुंचे थे, जहां पर उनसे सारा अली खान को डेट करने को लेकर सवाल पूछा गया. टॉक शो में सोनम ने शुभमन से पूछा कि बॉलीवुड की फिटेस्ट एक्ट्रेस कौन है, तो उन्होंने सारा अली खान का नाम लिया. इसके बाद सोनम ने पूछा कि क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं तो शुभमन ने कहा- शायद. इसके बाद सोनम हंसने लगती हैं. वह पंजाबी में पूछती हैं, 'सारा का सारा सच बोलो प्लीज'. इसके जवाब में शुभमन गिल कहते हैं, 'सारा का सारा सच बोल रहा हूं.'
यह भी पढ़ें-Mission Majnu Review: देशभक्ति की शानदार कहानी है Sidhartha Malhotra की 'मिशन मजनू', पढ़ें रिव्यू
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)