नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर की आज दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी हो गई. सोनम और आनंद काफी लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. आज मुंबई के रॉकडेल बंगले में बॉलीवुड के कई सितारों की मौजूदगी में सोनम और आनंद ने फेरे लिए और एक दूसरे को वरमाला पहनाई. शादी के बाद सोनम कपूर अब सोनम कपूर आहूजा बन गई हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर भी अपने पति आनंद के सरनेम को अपना लिया है.
सोनम कपूर ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम के साथ आहूजा भी जोड़ लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर अपने नाम में बदलाव कर दिया है. हालांकि सोनम ने अपने फेसबुक पेज पर अब तक अपने नाम के साथ आहूजा नहीं जोड़ा है.
बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी में पूरा कपूर परिवार शामिल रहा. सभी सोनम की शादी को लेकर काफी खुश नजर आए. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर भी अपनी कजन सिस्टर की शादी में बेहद खूबसूरत अंदाज में पहुंची थीं.
सोनम ने अपनी शादी में भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.
अपनी शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे.