सोनम कपूर की फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की रिलीज डेट का ऐलान हुआ
फिल्म में सोनम के पिता अनिल कपूर भी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "ढेर सारा ड्रामा, स्यापा और फरवरी एक फरवरी 2019 को आपके लिए आ रहा है."
मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर और अभिनेता राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' एक फरवरी 2019 को रिलीज होगी. आज ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया गया है. सोनम कपूर ने शुक्रवार को ट्वीट किया, "एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' एक फरवरी 2019 को रिलीज हो रही है. तारीख नहीं भूलिएगा."
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga, releasing on February 1st, 2019. Don’t forget the date! @AnilKapoor @RajkummarRao @iam_juhi @foxstarhindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms pic.twitter.com/vvYds14iXK
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 27, 2018
फिल्म में सोनम के पिता अनिल कपूर भी हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "ढेर सारा ड्रामा, स्यापा और फरवरी एक फरवरी 2019 को आपके लिए आ रहा है."
शैली चोपड़ा धर निर्देशित 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में जूही चावला भी हैं. कुछ दिनो ंपहले जूही चावला ने इस फिल्म को लेकर बताया, "मैं पर्दे पर लौट रही हूं. हर बार, जब भी मैं एक फिल्म में दिखती हूं, तो मीडिया इसे वापसी के रूप में संबोधित करती है. अब मैं 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पर काम कर रही हूं, जो विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है और शैली धर चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया है."
उन्होंने कहा, "यह अद्भुत पटकथा है. फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं, इसलिए यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं."
Lots of drama, syaapa & pyaar coming your way on 1st February 2019!! #ELKDTAL @sonamakapoor @RajkummarRao @iam_juhi @FoxStarHindi @VVCFilms #RajkumarHiraniFilms#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga pic.twitter.com/W4cti8XEfp
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) July 27, 2018