Sonam Kapoor 6th Weeding Anniversary: शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा पर लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
Sonam Kapoor-Anand Ahuja Anniversary: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने छठी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति और बेटे के साथ फोटोज शेयर की हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आनंद आहूजा को प्यार भरे अंदाज में विश भी किया है.
![Sonam Kapoor 6th Weeding Anniversary: शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा पर लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें sonam kapoor anand ahuja 6th wedding anniversary actress shares unseen photos Sonam Kapoor 6th Weeding Anniversary: शादी की सालगिरह पर सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा पर लुटाया प्यार, शेयर की अनदेखी तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/08/41d4fb6689b85781a1e72d1a29a588581715149933122618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor And Anand Ahuja: सोनम कपूर और आनंद आहूजा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. सोनम और आनंद ने काफी ग्रैंड तरीके से शादी की थी. कपल मोमेंट के ज्यादातर स्पेशल मोमेंट सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है. आज सोनम और आनंद की शादी को 6 साल पूरे हो गए है. इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति पर खूब प्यार लुटाया है.
वेडिंग एनिवर्सरी पर सोनम ने पति पर लुटाया प्यार
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने छठी वेडिंग एनिवर्सरी पर पति आनंद और बेटे वायु के साथ कुछ अनदेखी फोटोज शेयर की हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आनंद आहूजा को प्यार भरे अंदाज में विश भी किया है. शेयर की गई पहली तस्वीर में सोनम और आनंद को खुशी से झूमते हुए देख सकते हैं क्योंकि कपल अपने बेटे वायु के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
View this post on Instagram
इस प्यारी तस्वीर के बाद कुछ रोमांटिक फोटोज एक्ट्रेस ने शेयर किए. जिसमें आनंद अपनी वाइफ सोनम को किस कर रहे हैं. एक तस्वीर में सोनम ने अपने पति को गले भी लगाया हुआ है. आखिरी फोटो में आनंद और सोनम मिरर सेल्फी के लिए पोज दे रहे हैं. इसमें दोनों स्टाइलिश दिख रहे हैं. इसके अलावा सोनम ने एक वीडियो में पति-पत्नी के बीच की मजेदार नोक-झोंक को दिखाया गया है, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति से फैशन और स्टाइल को फॉलो करने के लिए कहती है.
'तुमसे शादी करना लाइफ का बेस्ट डिसीजन'
शादी की छठी सालगिरह के मौके पर सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी लाइफ के प्यार और मेरे सबकुछ...हैप्पी एनिवर्सरी. तुम्हारा बेशुमार और बिना शर्त प्यार, सपोर्ट मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा सहारा है. तुमसे शादी करना अब तक का मेरा सबसे अच्छा डिसीजन था. तुम्हारे साथ हर दिन बेहतरीन लगता है. मैं तुमसे इतना प्यार करती हूं कि शब्दों में बता भी नहीं सकती हूं.'
बता दें कि आनंद आहूजा और सोनम कपूर ने साल 2018 में शादी की थी. इससे पहले दोनों ने 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. अब कपल का एक बेटा वायू है, हालांकि अभी तक सोनम ने बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)