सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा की सालाना कमाई उनको बॉलीवुड का सबसे अमीर कपल बनाती है. सोनम ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका रिशते में कुछ खास बदलाव नहीं आया है.
![सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान Sonam Kapoor Anand Ahuja are Bollywood richest couple will be surprised to know the earning सोनम कपूर-आनंद आहूजा हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर कपल्स में से एक, कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/15123659/4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा बिजनेस की दुनिया में एक बहुत बड़ा नाम हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद आहूजा की सालाना कमाई USD 450 मिलियन है, जो भारतीय करंसी के अनुसार 3000 करोड़ हुई.
कपल के रूप में बात की जाये तो सोनम और आनंद साथ मिलकर सालाना करीब 3085 करोड़ रुपये कमाते हैं. जो उन्हें बॉलीवुड में एक बेहद कामयाब और सबसे अमीर कपल बनाता है.
आपको बता दें, साल 2018 में सोनम ने आनंद के साथ शादी रचाई थी. शादी के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि, शादी केवल परिवार वालों की वजह से हुई है. उन्होंने कहा कि, "आनंद और मैं शादी से पहले एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं और एक दूसरे को डेट कर रहे थे. परिवार और दोस्तों की खुशी के लिये हमने शादी की. हमारा रिश्ता इतना मजबूत था कि उसे शादी का नाम मिले या नहीं मिले उसे हमें कोई फरक नहीं पड़ता था." उन्होंने कहा कि, "शादी से पहले जो रिशता हमारा था वो ही शादी के बाद भी है. हमारे रिशते में कोई बदलाव नहीं आया है."
बताया जाता है कि, आनंद और सोनम एक दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं बिता पाते. दोनों अपने करियर में इतना व्यस्थ रहते हैं कि दोनों को एक दूसरे के लिये वक्त नहीं मिलता. जिस कारण सोनम का कहना है कि हमारे रिशते में पहले से कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सोनम ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "आनंद का मुंबई में अकसर काम रहता है जिस कारण वो ज्यादातर वक्त मुंबई में गुजारते है. वहीं मैं लंदन और दिल्ली ज्यादा रहती हूं. लेकिन आजकल यात्रा करना इतना आसान और सुविधाजनक हो गया है कि पता ही नहीं चलता."
आपको बता दें, सोनम को जोया फैक्टर में आखिरी बार देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लोप रही.
यह भी पढ़ें.
स्टार पर लगा था नाबालिग लड़की को भद्दे मैसेज भेजने का आरोप, मिली क्लीन चिट
Tandav Review: सत्ता के इस खेल में मजा आता है मगर धीरे-धीरे, आपके धीरज की होगी परीक्षा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)