नई दिल्ली: सिर्फ 4 दिनों के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा की शादी होने वाली है. शादी के लिए आनंद लंदन से मुंबई पहुच चुके हैं. आनंद के मुंबई पहुंचने के बाद सोनम के घर की रौनक दोगुनी हो गई है. सोनम के घर पर शादी से पहले उनके परिवार को कई लोग आज डांस रिहर्सल करते नजर आए. यही नहीं आनंद के आने के बाद बॉलीवुड के कई सितारे भी सोनम के घर पहुंचें.
सोनम और आनंद की शादी इस साल की सबसे बड़ी शादी होने वाली है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की बेटी और खुद भी हिंदी सिनेमा में अपना बड़ा मुकाम बना चुकीं सोनम कपूर आनंद आहूजा को काफी लंबे समय से डेट कर रही थीं. दोनों के रिश्तों को लेकर काफी वक्त से खबरें आती रहती थीं, लेकिन इन्होंने अपने रिश्ते के बारे में कभी खुलकर बात नहीं की. बता दें की सोनम की पार्टियों में और फैमिली फंक्शन में भी आनंद अक्सर नजर आया करते थे.
यहां देखें सोनम के घर का वीडियो...
आज जब आनंद, सोनम के घर पहुंचे तो, मानों उनके घर पर त्यौहार जैसा माहौल देखने को मिला. सोनम के घर अभिनेता वरुण धवन, सोनम के भाई अर्जुन कपूर, बहन अंशुला कपूर, अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ करण जौहर और मोहित मारवाह जैसे सितारे नजर आए.
बता दें कि सोनम और आनंद की शादी 8 मई को होगी. ये शादी अनिल कपूर के घर पर ही होगी. शादी से कई रोज़ पहले से अनिल कपूर के पूरे घर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. खबर है कि इस शादी में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे.