Sonam Kapoor Son: रिवील हुआ सोनम कपूर और आनंद अहूजा के बेटे का नाम, सोशल मीडिया पोस्ट ने किया खुलासा
Sonam Kapoor Baby Name: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर हाल ही में मां बनी हैं. जिसके तहत सोनम और आनंद अहूजा के बेटे के नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है.
![Sonam Kapoor Son: रिवील हुआ सोनम कपूर और आनंद अहूजा के बेटे का नाम, सोशल मीडिया पोस्ट ने किया खुलासा Sonam Kapoor and anand ahuja son name reveal on social media, read here Sonam Kapoor Son: रिवील हुआ सोनम कपूर और आनंद अहूजा के बेटे का नाम, सोशल मीडिया पोस्ट ने किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/30/6b910e2dab23a0468efd0f5ec9690b9c1661847661681453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor Anand Ahuja Son Name: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. बीते 20 अगस्त को सोनम कपूर मां बनी हैं, जिसके तहत हर कोई उन्हें बधाईयां दे रहा है. अपने बेटे को जन्म देने के 6 दिन बाद सोनम कपूर अपने घर भी आ पहुंची हैं. जहां अब उनके और आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के बेटे के नामकरण की तैयारियां शुरू होंगी. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आया है, जिसमें सोनम कपूर के बेटे के नाम का खुलासा हुआ है.
रिवील हुआ सोनम कपूर के बेटे का नाम
साल 2018 में मशहूर बिजनेस मैन आनंद अहूजा के साथ शादी के बाद सोनम कपूर उनके साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करती आ रही हैं. शादी के 4 साल बाद सोनम कपूर ने एक बेटे को जन्म दिया है. जिसके वजह से अहूजा और कपूर खानदान में खुशियां आई हैं. इस बीच हर तरफ ये बज बना हुआ है कि सोनम कपूर के बेटे का नाम क्या होगा और जो भी होगा तो उसका सरनेम कपूर रखा जाएगा या फिर अहूजा होगा. हर तरफ इस बात की चर्चा तेज हो गई है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें सोनम कपूर के बेटे को नाम को लेकर खुलासा हुआ है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम के बेटे के लिए कुछ छोटे कपडे़ रखे हुए हैं. जिनके ऊपर बेबी के अहूजा लिखा हुआ है. ये वीडियो एक बेबी ब्रांड कंपनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
View this post on Instagram
क अक्षर से सोनम कपूर के बेटे का नाम
इस वीडियो के माध्यम से ये साफ पता लगता है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद अहूजा (Anand Ahuja) के बेटे का नाम क अक्षर से शुरू होगा. क्योंकि वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि के अहूजा. साथ ही कपूर और अहूजा सरनेम को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी वहस पर भी विराम लग गया है. क्योंकि के शब्द के आगे अहूजा सरनेम लगा हुआ है. मालूम हो कि 20 अगस्त को बेटे को जन्म देने के बाद सोनम कपूर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी पहले ही व्यक्त कर चुकी हैं.
Kunal Rawal की शादी से सामने आई Arjun Kapoor और Malaika Arora की ये क्यूट वीडियो, जमकर कर रहे मस्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)