कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है और सभी को अपने घरों में रहने की हिदायत दी गई है. अब ऐसे में पीएम मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे लोग दीए और मोमबत्तियों के साथ बम भी फोड़ते नजर आए. बम फोड़ने को लेकर कई सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते दिखे. इसमें एक्ट्रेस सोनम कपूर का नाम सबसे ऊपर है. पटाखों को लेकर किए गए ट्वीट को लेकर सोनम कपूर की ट्विटर पर अशोक पंडित से तीखी बहस भी हो गई.
सोनम कपूर ने ट्वीट किया, "लोग पटाखे फोड़ रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दूं, कुत्ते डरकर फ्लैटों से बाहर निकल गए. इन लोगों ने क्या सोचा कि यह दिवाली है? मैं बहुत उलझन में हूं." एक अलग ट्वीट में, अभिनेत्री ने वन्यजीवों के लिए चिंता व्यक्त की और लिखा, "माहौल पूरी तरह शांति था, लेकिन दक्षिणी दिल्ली में पक्षियों की चहचहाहट बढ़ गई, कुत्ते फ्लैटों से बाहर निकल गए, क्योंकि कुछ बेवकूफ लोगों ने रविार की रात पटाखे फोड़े."
इसके जवाब में अशोक पंडित ने कहा कि पटाखे सिर्फ दीवाली ही नहीं बल्कि सेलिब्रेशन के समय भी चलाए जाते हैं. उन्होंने लिखा, ''लोग इस मुश्किल समय में खुश होने की कोशिश कर रहे हैं. कम से कम वो इससे वायरस तो नहीं फैला रहे हैं तब्लीगी जमात की तरह. काश आप पटाखों की जगह उन आतंकवादियों को भी कंडेम करती.''
अशोक पंडित के इस ट्वीट के जवाब में सोनम कपूर ने कहा कि ये समय धर्म को लेकर लड़ने का नहीं है. उन्होंने लिखा, ''मेरा कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग इस समय बहुत जरूरी है. यदि कोई भी इसे फॉलो नहीं करेगा, फिर चाहे वो हिंदू हो, मुस्लिम, क्रिश्चियन या फिर सिख हो वो गलत है. मुझे लगता है आफ इस बात से सहमत होंगे.''
ऋचा चड्ढा के ट्वीट में भी उनकी चिढ़ साफ नजर आई, "क्यों पटाखे? क्यों?" फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने लिखा, "मेरे पड़ोसियों ने दीया, मोमबत्तियां जलाईं और फिर 'गाया गो कोरोना गो, इधर से निकल और कभी वापस मत आना'. फिर उन्होंने एक गमले में लात मारी, जिसमें दरार पड़ गई. इसके बाद वे एक दूसरे से लिपट गए. फिर पटाखे कहीं और फट गए. उस वक्त मैं लिखा रहा था." अभिनेता आदिल हुसैन ने रविवार रात अपनी बात साझा की, "हम दीयों के साथ हैं! कुछ लोग दक्षिणी दिल्ली में पटाखे फोड़ रहे हैं!"
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 योद्धाओं के प्रति एकुजुटता दर्शाने के लिए देशवासियों से घर की लाइट बंद करके मशाल, मोमबत्तियां, दीपक और सेलफोन की फलैश जलाने की अपील की थी लेकिन लोग तो दीवाली मनाने के मूड में आ गए और कई लोगों ने पटाखे चलाए.