बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर जो कि इस समय कोरोना वायरस की चपेट में हैं और अपना इलाज करवा रही हैं, के खिलाफ यूपी में लापरवाही बरतने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेस से लौटने के बाद जरूरी प्रीकॉशन नहीं लिए. जहां एक ओर बीते दो दिनों से कनिका को अपनी इस लापरवाही के चलते लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा था. अब फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें समर्थन भी मिलने लगा है. एक्ट्रेस सोनम कपूर, टीवी होस्ट मिनी माथुर जैसी हस्तियों ने कनिका के खिलाफ उठाए इस सख्त कदम की आलोचना की है.


सोनम कपूर ने कनिका का बचाव करते हुए कहा कि कनिका कपूर 9 मार्च को भारत लौटीं थी और उस समय तो स्वयं भारत ही आईसोलेटेड नहीं था. सोनम कपूर ने अपने एक ट्वीट में कहा, ''हे गायज, कनिका कपूर 9 तारीख को लौटीं थी. उस समय भारत सेल्फ आइसोलेटिं पर नहीं था बल्कि होली खेल रहा था.''





सोनम ने इसके बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले देश में सेल्फ आइसोलेशन को लेकर जागरुकता नहीं थी. उन्होंने ट्वीट किया, ''मैं जिस दिन से लंदन से भारत लौटी हूं, सेल्फ आईसोलेशन पर हूं. लेकिन मेरे लौटने से एक सप्ताह पहले ये जरूरी नहीं था और न ही इसे लेकर इतनी जागरुकता थी.''


वहीं, एक्ट्रेस और होस्ट मिनी माथुर ने कनिका का बचाव करते हुए कहा कि कोई भी मां अपने बच्चों या परिवार को जानबूझकर खतरे में नहीं डालेगी. उन्होंने लिखा, ''मैं कनिका कपूर को निजी तौर पर नहीं जानती. क्या आपको लगता है को जानबूझकर अपने बच्चों और परिवार को खतरे में डालेगी. कनिका ने लापरवाही की ये सही है, लेकिन क्या वो क्रिमिनल हैं, नहीं. एफआईआर सही नहीं है वो बीमार हैं.''





क्यों है कनिका को लेकर विवाद?


सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं जिनमें कहा गया है कि वो पहले से ही जानती थी कि वो कोरोना से संक्रमित हैं. एफआईआर के मुताबिक, 14 मार्च को एयरपोर्ट पर ही पता चल गया था कि कनिका कपूर कोरोना संक्रमित हैं. 9 मार्च को कनिका कपूर लंदन से मुंबई लौटीं और दो दिनों तक वे वहीं रही. एयरपोर्ट पर कनिका को quarantine में रहने की सलाह दी गई थी. लेकिन उन्होंने इसे माना नहीं.


11 मार्च को कनिका एयर इंडिया की फ़्लाइट से सवेरे दस बजे लखनऊ पहुंच गईं. कनिका के पिता राजीव कपूर ने हाल में ही अपना पुश्तैनी बंगला लखनऊ के जगदीश गांधी को बेचा है. उन्होंने महानगर इलाक़े के शालीमार गैलेंट में चार बेडरूम वाला एक फ़्लैट लिया है. 12 मार्च को कनिका के परिवार ने गृह प्रवेश रखा था. 14 से लेकर 16 मार्च तक वे होटल में ही ठहरीं.


यहां उनके स्कूल के कई दोस्त भी उनसे मिले. 14 मार्च को पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी के भतीजे आदिल ने डिनर पार्टी दी थी. राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ख़ास तौर से दिल्ली से इस पार्टी में पहुंची थीं. उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह अपने परिवार संग यहॉं आए.