तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आई प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर, बोलीं- तनुश्री की बात पर भरोसा है
बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दे रहे हैं वहीं कई सारे सितारे तनुश्री के सपोर्ट में हैं और उनकी हिम्मत की तारीफें भी कर रहे हैं.
![तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आई प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर, बोलीं- तनुश्री की बात पर भरोसा है Sonam kapoor and priyanka chopra in support of tanushree dutta तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आई प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर, बोलीं- तनुश्री की बात पर भरोसा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/29071358/Untitled-collage-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने हाल ही में अभिनेता नाना पाटेकर पर 2008 में एक फिल्म के सेट पर छेड़छाड़ करने के हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं. इस मामले पर जहां बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते दिखाई दे रहे हैं वहीं कई सारे सितारे तनुश्री के सपोर्ट में हैं और उनकी हिम्मत की तारीफें भी कर रहे हैं. तनुश्री दत्ता के आरोप के समर्थन में बॉलीवुड से जुड़े अभिनेता फरहान अख्तर और अभिनेत्रियां प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, स्वरा भास्कर और रिचा चड्ढा आगे आए हैं.
इस मामले पर प्रियंका ने कहा है कि फिल्म निर्माताओं ने पाटेकर का समर्थन किया. पत्रकार जेनिस सेक्वेरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस घटना पर लंबा ट्वीट किया. इससे तनुश्री के आरोप पर हिन्दी फिल्म उद्योग के कई सितारे प्रतिक्रिया करने के लिए प्रेरित हुए. सोनम कपूर ने ट्विटर पर लिखा हैः "मुझे तनुश्री दत्ता और जेनिस सिक्वेरा की बातों पर पूरा भरोसा है. जेनिस मेरी दोस्त हैं, और इस मामले में कुछ भी हो सकता है...यह हमारे ऊपर है कि हमें उनके साथ खड़े होना चाहिए."
अभिनेता फरहान अख्तर ने लिखा कि यहां दस साल पहले अपने करियर की चिंता करते हुए तनुश्री दत्ता चुप रही थीं. अब भी उन्होंने अपना बयान नहीं बदला है. उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए, ना कि उनके इरादे पर सवाल उठाने चाहिए. प्रियंका चोपड़ा ने फरहान की पोस्ट पर शुक्रवार को टिप्पणी की कि दुनिया को पीड़ित पर भरोसा करना चाहिए.I believe #TanushreeDatta and @janiceseq85 recollection of the account. Janice is my friend, and she is anything but an exaggerator or a liar. And it’s upto us to stand together. https://t.co/sF3mS5o1P8
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) September 28, 2018
Agreed..the world needs to #BelieveSurviviors https://t.co/ia82UsCkkq
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 28, 2018
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की मां एक बार खुद ही बात का खुलासा कर चुकी हैं कि करियर की शुरुआत में पूर्व मिस वर्ल्ड को इंडस्ट्री में ऐसी बातों का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा फिल्मकार हंसल मेहता, लेखक अपूर्व असरानी, अभिनेत्री श्रुति सेठ ने भी तनुश्री का समर्थन किया.
If a women speaks out about abuse, you listen. Even if it's on her deathbed 50 years after the incident,you listen. If you ask why she didn't speak earlier or you rush to dismiss her, the problem is with you. There will be investigation; but first, listen. Period. #TanushreeDutta
— Siddharth (@Actor_Siddharth) September 28, 2018
इससे पहले तनुश्री के दावे के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन, आमिर खान और सलमान खान ने कोई सीधा उत्तर देने के बजाय इसे टाल दिया था. स्वरा भास्कर ने तनुश्री के साक्षात्कार को माइक्रो ब्लागिंग साइट पर साझा करते हुए लिखा - हमें तुम पर विश्वास है तनुश्री दत्ता.
नाना पाटेकर पर लगाए उत्पीड़न के आरोप#IBelieveYouTanushreeDutta https://t.co/slMxDwcGWx
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 27, 2018
साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने कहा, ''हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिरी #MeeToo मूमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूमेंट देश में सफल नहीं हुई क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया.''
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ और दो तीन दिन तक न्यूज चैनलों पर ये खबरें दिखाई गई लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. आज भी इसे लेकर हमारी इंडस्ट्री इसे लेकर खामोश है. ये वो समाज है जो महिला के साथ नहीं बल्कि महिला खिलाफ के आवाज उठाता है. ''
साल 2008 में क्या हुआ था?
तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''
तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी. उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)